मोदी सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में महिला आरक्षण बिल पर लगाई मुहर
संसद के विशेष सत्र के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने आज मंत्रिमंडल की बैठक में महिला आरक्षण बिल को मंजूरे दे दी है। चर्चा है कि इस बिल को पारित कराने के लिए संसद के इसी सत्र में पेश किया जा सकता है।
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने पीएम नरेंद्र मोदी और मोदी सरकार को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि महिला आरक्षण की मांग को पूरा करने का नैतिक साहस केवल मोदी सरकार में है। जो कैबिनेट की मंजूरी से साबित हो गया।
गौरतलब है कि 2010 में यूपीए की मनमोहन सिंह सरकार ने इस दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए राज्यसभा में हंगामे के बीच महिला आरक्षण बिल पेश किया था और वहां से पास करा लिया था। लेकिन बाद में लोकसभा में यह विधेयक पेश नहीं हो सका।
कांग्रेस ने आज भी मांग की है कि यह विधेयक राज्यसभा से पास होने के कारण अभी भी जिंदा है, इसलिए सरकार इसे लोकसभा से पारित कराए।
दरअसल सरकार की ओर से संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने के बाद से ही सत्र में कई तरह के बिल पेश होने के कयास लगाए जा रहे थे। आखिरकार सत्र के पहले दिन तमाम कयासों को दरकिनार करते हुए केंद्रीय कैबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी।
अब इस मंजूरी के बाद महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में पेश किया जाएगा।मिली जानकारी के अनुसार महिला आरक्षण विधेयक में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी या एक तिहाई सीटें आरक्षित करने का प्रस्ताव है।
इस विधेयक में महिलाओं के 33 फीसदी कोटा के भीतर एससी, एसटी और एंग्लो-इंडियन के लिए भी उप-आरक्षण की बात की गई है। इसके अलावा विधेयक में प्रस्ताव है कि प्रत्येक आम चुनाव के बाद आरक्षित सीटों को रोटेट किया जाना चाहिए


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा