इस्राईल अमेरिका की दोस्ती छोड़ देगा, ईरान को परमाणु हथियार नहीं बनाने देगा

इस्राईल अमेरिका की दोस्ती छोड़ देंगे लेकिन ईरान को परमाणु हथियार नहीं बनाने देंगे इस्राईल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने एक बार फिर ईरान के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा कि वह अमेरिका के साथ इस्राईल के संबंधों की बलि चढ़ाने के लिए तैयार है लेकिन ईरान को परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देंगे।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार नेतन्याहू ने कसम खाते हुए कहा कि चाहे अमेरिका और इस्राईल के संबंध प्रभावित हो जाएं लेकिन हम ईरान को परमाणु शक्ति नहीं बनने देंगे। इस्राईली नेता ने कहा कि हमारे अस्तित्व के लिए सबसे बड़ा खतरा ईरान है जो परमाणु हथियार हासिल करने के प्रयासों में लगा हुआ है।

यह हमारे लिए बेहद खतरनाक है चाहे यह खतरा हमारे खिलाफ परमाणु हथियारों के सीधे प्रयोग से जुड़ा हो या परमाणु वारहेड ले जाने में सक्षम हजारों मिसाइलों से संबंधित। इस्राईल के प्रधानमंत्री की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार नेतन्याहू ने कहा कि यह ज़ायोनी परियोजना के भविष्य को खतरे में डालना है, हमें बिना किसी रूकावट और हिचक के इस खतरे का सामना करना चाहिए।

नेतन्याहू ने कहा कि अगर हम मजबूर हो जाएं कि अमेरिका के साथ दोस्ती या एक खतरे को दूर करने में से किसी एक का चयन करें तो हम दूसरे विकल्प का चुनाव करेंगे। क्योंकि ईरान की ओर से इस्राईल के लिए यह खतला दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles