कोरोना का ओमीक्रॉन वेरिएंट दुनिया के लिए बनेगा खतरा वैज्ञानिकों ने चेताया ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे को लेकर सचेत करते हुए वैज्ञानिकों ने कहा है कि कोरोना का यह नया वेरिएंट विश्व जगत के लिए नए खतरे लेकर आएगा।
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन ने एक बार फिर विश्व जगत को नए संकट में डाल दिया है।
ओमीक्रॉन के संकट को लेकर जा चेतावनी देते हुए ब्रिटेन के एक वैज्ञानिक विश्लेषण में कहा गया है कि अगर लोगों के सामाजिक रूप से इकट्ठा होने पर रोक नहीं लगाई गई तो अगले साल जनवरी तक कोरोनावायरस की नई लहर देखने को मिल सकती है। कोरोना की नई लहर में विश्व समुदाय को ओमीक्रॉन संक्रमण का सामना करना पड़ेगा।
इंग्लैंड में संक्रमण की बढ़ती दर का हवाला देते हुए लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के विश्लेषण में कहा गया है कि अगर हालात यही रहे तो उसका नतीजा यह होगा कि अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में भारी रूप से वृद्धि दर्ज की जाएगी।
ब्रिटेन में ओमीक्रॉन से जुड़े 448 नए मामले सामने आए हैं ऐसे में इस वैज्ञानिक विश्लेषण ने नई चिंताओं को जन्म दे दिया है ब्रिटेन में ओमीक्रॉन संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1265 हो गई है।
विश्लेषण में शामिल रहे वैज्ञानिकों ने कहा है कि देश के हालात को देखते हुए लगता है कि अगर सामाजिक रुप से इकट्ठा होने पर रोक नहीं लगाई गई तो जनवरी तक ब्रिटेन को ओमीक्रॉन संक्रमण की लहर का सामना करना पड़ेगा। ओमीक्रॉन से पीड़ित लोगों की संख्या डेल्टा से संक्रमित होने वाले लोगों से ज्यादा हो सकती है। अभी तक ब्रिटेन में डेल्टा से जुड़े मामले ही सबसे अधिक देखने में आए हैं।
यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी ने कहा है कि अगर मामलों के दोगुना होने की रफ्तार ऐसी ही रही तो हम अगले दो चार हफ्तों में ही देखेंगे के कोरोनावायरस के कम से कम 50% मामले ओमीक्रॉन से संबंधित होंगे। यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉक्टर सुसान होपकिंस के अनुसार यह बात स्पष्ट होती जा रही है कि ओमीक्रॉन बेहद संक्रामक है। हम इस संक्रमण की चेन तोड़ने और से आगे बढ़ने से रोकने के लिए हर प्रयास करेंगे ।
इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा था ओमीक्रॉन का डबलिंग रेट दो से तीन के बीच हो सकता है। उन्होंने ओमीक्रॉन कि संक्रमकता का उल्लेख करते हुए कहा था कि नए मामलों की संख्या दो या तीन दिन में दोगुना दर से बढ़ रही है।