शिवराज सरकार की नाकामियों के खिलाफ कांग्रेस की ‘जन आक्रोश’ यात्रा
मध्य प्रदेश में भाजपा को सत्ता से बाहर करने की अपनी रणनीति पर अमल करते हुए कांग्रेस ने मंगलवार (19 सितंबर) से 15 दिवसीय जन आक्रोश यात्रा की घोषणा की है जो सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी। इसके साथ ही पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने राज्य में कांग्रेस सरकार बनने के बाद लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए कई वादे भी किए हैं।
कांग्रेस पार्टी में मध्य प्रदेश मामलों के प्रभारी और पार्टी के महासचिव रणदीप सूरजेवाला और प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमल नाथ ने भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, प्रदेश की 18 वर्षों की बदहाली और बर्बादी से भाजपा सरकार के प्रति जनता का असंतोष अब गुस्से में बदल गया है। एक तरफ जहां बीजेपी सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और कमलनाथ के प्रति लोगों में उत्साह है।
उन्होंने कहा कि जन आक्रोश यात्रा में राज्य की जनता कुल 11,400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिसका नेतृत्व पार्टी के 7 नेता करेंगे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह 1600 किमी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव 1700 किमी, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल 1900 किमी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल 1400 किमी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी 1400 किमी, कांतिलाल 100 किमी. भूरिया 1700 किमी और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी 17 किमी की दूरी तय करेंगे।
सूरजेवाला ने आत्मविश्वास से कहा, ”लोग कांग्रेस और कमल नाथ को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि उन्होंने (अपने पिछले शासन में) 27 लाख लोगों के कर्ज माफ किए, 87 प्रतिशत लोगों ने अपने बिजली बिल का भुगतान सौ रुपये से कम किया। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि ”अब हम 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा करते हैं, 100 यूनिट बिजली मुफ्त होगी और 200 तक आधी कीमत पर देंगे।
कांग्रेस नेता ने, बेटियों के लिए 1500 रुपये प्रति माह देने की घोषणा करने के साथ ही यह भी वादा किया कि किसानों के लिए 5 हार्स पावर तक की मोटर का बिल माफ किया जाएगा, सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी, पिछड़े वर्ग के लिए 27% आरक्षण दिया जाएगा, जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी और किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा।