सऊदी अरब को अमेरिका ने दिया ज़ोर का झटका, मिसाइल सिस्टम हटाया

सऊदी अरब को अमेरिका ने दिया ज़ोर का झटका, मिसाइल सिस्टम हटाया अमेरिका और इस्राईल के इशारों पर यमन के खिलाफ पिछले 7 वर्षों से युद्ध की दलदल में उतरे सऊदी अरब को अमेरिका ने जोर का झटका दिया है।

सऊदी अरब को जोर का झटका देते हुए अमेरिका ने इस देश से अपने मिसाइल डिफेंस सिस्टम को हटा लिया है। अमेरिका ने सऊदी अरब से मिसाइल डिफेंस सिस्टम को हटाने का फैसला उस समय लिया है जब सऊदी अरब यमन संयुक्त बलों के सामने घुटनों पर आ चुका है।

द एसोसिएटेड प्रेस द्वारा जारी की गई तस्वीरों के विश्लेषण से यह बात स्पष्ट हो गई है कि सऊदी अरब में अमेरिका ने अपने अत्याधुनिक मिसाइल रक्षा प्रणाली और पैट्रियट सिस्टम को हटा लिया है।

सऊदी अरब की राजधानी रियाज़ के बाहर स्थित प्रिन्स सुलतान एयरबेस से अमेरिका ने अपने अत्याधुनिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम को ऐसे समय हटाया है जब खाड़ी के अरब देश अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की अपमानजनक वापसी के बाद अफरा-तफरी वाले माहौल से चिंतित नजर आ रहे हैं।

ईरान का मुकाबला करने के नाम पर अमेरिका के हजारों सैनिक अरब प्रायद्वीप में डेरा डाले हुए हैं। खाड़ी देशों में भविष्य को लेकर अमेरिकी योजनाओं और एशिया में बढ़ते खतरों को लेकर चिंता है। एशिया में बढ़ते खतरों को अमेरिकी सेना भी स्वीकार करती है और ऐसे में उसे क्षेत्र में और अधिक जरूरत है।

याद रहे कि विएना में ईरान के परमाणु समझौते को लेकर विश्व शक्तियों और तेहरान के बीच जारी वार्ता भी अधर में लटक गई है। क्षेत्र के हालात लगातार तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। क्षेत्र पाई जाने वाली धारणाओं का काफी महत्व है चाहे वह वास्तविक हो या ना हो।

इस क्षेत्र के निर्णय लेने वाले अधिकारियों में भी अवधारणा आम हो चली है कि अमेरिका इस क्षेत्र को लेकर पहले जितना प्रतिबद्धता थी अब वह प्रतिबद्धता कहीं भी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles