सोलह फिलिस्तीनी पत्रकार हैं इस्राईल की जेल में बंद , यूनेस्को और संयुक्त राष्ट्र की ओर से साल 1991 के बाद से ही हर साल तीन मई को विश्व प्रेस दिवस मनाया जाता है। इस बार भी वर्ल्ड प्रेस डे गुज़र गया लेकिन कहीं से इस्राईल की जेलों में बंद फिलिस्तीनी पत्रकारों के लिए कोई आवाज़ नहीं उठी।
रिपोर्ट के अनुसार 1948 से ही इस्राईल के अत्याचार का सामना कर रहे फिलिस्तीन के कम से कम 16 पत्रकार इस्राईल की जेलों में बंद हैं।
एक अरबी साइट रायूल यौम के अनुसार फिलिस्तीनी कैदियों के क्लब ने घोषणा की है कि इस्राईल ने 16 फिलिस्तीनी पत्रकारों को हिरासत में ले रखा है, जिनमें से एक पत्रकार बिना किसी अपराध के बंदी बनाए जाने के विरोध में पिछले 12 दिन से भूख हड़ताल पर है।
विश्व प्रेस दिवस के अवसर पर इस गैर-सरकारी क्लब द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इस साल की शुरुआत के बाद से ही इस्राईल ने “फिलिस्तीनी पत्रकारों और दर्जनों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने और प्रताड़ित करना जारी रखा है। रिपोर्ट के अनुसर इस्राईल ने पत्रकारों और समाजिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ इस वर्ष अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।