अमेरिकी नागरिकों को चेतावनी काबुल एयरपोर्ट से दूर ही रहें अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास ने अमेरिकी नागरिकों को चेतावनी देते हुए काबुल एयरपोर्ट से दूर रहने को कहा है।
अमेरिकी नागरिकों को चेतावनी देते हुए काबुल में स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि हम अमेरिकी नागरिकों से अपील करते हैं कि वह काबुल एयरपोर्ट से दूर ही दूर रहें और जो वहां मौजूद हैं वह निकल जाएं।
अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को कहा है अमेरिकी अधिकारियों की ओर से दिशा निर्देश मिलने तक काबुल एयरपोर्ट से दूर ही दूर रहे।
एप्पल न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार इस बयान में कहा गया है कि हम अमेरिकी नागरिकों से अपील करते हैं कि वह एयरपोर्ट की तरफ न जाएँ और जो वहां हैं वह फ़ौरन उस स्थान को छोड़ कर निकल जाएँ।
जब तक अमेरिकी अधिकारीयों की ओर से ज़रूरी दिशा निर्देश नहीं आते कोई काबुल एयरपोर्ट की ओर न जाये। और एयरपोर्ट से दूर ही रहा जाए।
31 अगस्त के बाद अफ़ग़ानिस्तान में फंसे अमेरिकी नागरिकों को निकालने की योजना पर बात करते हुए व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा है कि हम अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए तालिबान से बातचीत कर रहे हैं।
इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री ने भी कहा था कि अमेरिका पिछले कुछ सालों से तालिबान के साथ राजनीतिक संबंध बनाए हुए है। उन्होंने अब तक अपने वादों पर अमल किया है। वाशिंगटन अपने हितों के अनुसार काबुल की नई सरकार के बारे में फैसला लेगा।