फिर बम धमाके से दहला काबुल, राकेट से हुआ हमला
काबुल में एक बार फिर बम धमाके की खबरें आ रही हैं। बीते गुरुवार के बाद ऐसा दूसरी बार हुआ है जब काबुल एयरपोर्ट के बाहर तमाम अलर्ट के बावजूद धमाका हुआ है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने स्थानीय मीडिया के हवाले से कहा है कि वहीं समाचार एजेंसी रायटर ने दो चश्मदीदों के हवाले से कहा है कि काबुल में हुआ ये धमाका एक रॉकेट हमला लग रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का यह भी कहना है कि यह धमाका काबुल एयरपोर्ट के करीब हुआ है।
Explosion heard in Afghanistan's capital Kabul, reports local media
— ANI (@ANI) August 29, 2021
रायटर के अनुसार धमाके के बाद टेलीविजन चैनलों पर आसमान में काला धुंआ उठती फुटेज सामने आई हैं। अभी किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका एयरपोर्ट इलाके के उत्तरी ओर हुआ है।
हालांकि इस हमले के बारे में अभी अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है बल्कि वहां की स्थानीय मीडिया टोलो न्यूज का कहना है कि काबुल हवाई अड्डे के पास खाजा बघरा इलाके में एक रिहायशी इमारत पर रॉकेट से हमला हुआ है।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बयान में कहा था कि काबुल हवाईअड्डे पर अगले 24 से 36 घंटों में एक और आतंकवादी हमला होने की प्रबल आशंका है। ऐसे में बड़ा सवाल यह कि ऐसा होने की अमेरिका राष्टपति जो बाइडन को पहले से कैसे ख़बर थी ।