पुतिन को तालिबान की नसीहत, ‘शांति’ बनाए रखने की अपील

पुतिन को तालिबान की नसीहत, ‘शांति’ बनाए रखने की अपील

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर तालिबान ने अपना बयान जारी किया है। उसने इन दोनों ही देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है, साथ ही आम नागरिकों के हताहत होने पर चिंता व्यक्त की है।

रूस-यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध को आज दूसरा दिन है। जंग के पहले दिन यूक्रेन में तकरीबन 137 लोग मौत की गहरी नींद सो गये है, जिसमें 10 सैन्य अधिकारियो के अलावा आम शहरी भी शामिल हैं। यूक्रेन ने भी अपनी तरफ से रूस के सैनिकों को मार गिराने का दावा किया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार रूस के सैनिक अब यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंच गए हैं। इस संकट को लेकर दुनियाभर के देशों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। पिछ्ले साल अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा करने वाले तालिबान ने भी एक बयान जारी किया है।

अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल कहार बल्खी ने शुक्रवार को कहा कि हमरी सरकार यूक्रेन की स्थिति पर करीबी से नजर रखे हुए है और नागरिकों के हताहत और परेशान होने को लेकर चिंता व्यक्त कर रही है। उन्होंने अपने बयान की एक तस्वीर अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि अफगानिस्तान इस्लामी अमीरात यूक्रेन की स्थिति पर करीबी से नजर बनाए हुए है और आम नागरिकों के हताहत होने से चिंतित है। इस्लामिक अमीरात दोनों पक्षों से संयम बनाय रखना का आग्रह करता है।

बताते चलें कि यह वही तालिबान ने जिसने लाखों लोगों का खून बहाने के बाद अफगानिस्तान की सत्ता को हासिल किया है। तालिबान ने अपने बयान में आगे कहा है, ‘सभी पक्षों को ऐसी स्थिति नही लानी चाहिए, जिससे हिंसा और भडक सकती हो। इस्लामी अमीरात अफगानिस्तान तटस्थता की अपनी विदेश नीति के अनुरूप, संघर्ष कर रहे दोनों पक्षों से बातचीत और शांतिपूर्ण तरीकों से संकट को हल करने का आह्वान करता है। इस्लामी अमीरात अफगानिस्तान दोनों पक्षों से यूक्रेन में रह रहे अफगान छात्रों और प्रवासियों के जीवन की सुरक्षा पर ध्यान देने का आह्वान भी करता है।

याद रहे कि कई महीनों से लाखों सैनिकों को सीमा पर तैनात कर यूक्रेन को धमकाने के बाद रूस ने गुरुवार को उस पर अचानक हमला बोल दिया है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की की बातचीत की पेशकश को नज़रंदाज़ करते हुए पहले पूर्वी यूक्रेन के दो इलाकों दोनेत्सक और लुहांस्क को स्वतंत्र क्षेत्र घोषित किया और अगले दिन पूर्वी हिस्से के डोनबास में शांति बनाए रखने का हवाला देते हुए यूक्रेन पर ‘मिलिट्री ऑपरेशन’ का ऐलान कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles