तालिबान पाकिस्तान से नाराज़, ज़्यादा हस्तक्षेप नहीं मंज़ूर

तालिबान पाकिस्तान से नाराज़, ज़्यादा हस्तक्षेप नहीं मंज़ूर तालिबान के एक वरिष्ठ कमांडर का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान को लेकर नाराजगी जताते हुए सुना जा रहा है।

तालिबान को अफगानिस्तान में पाकिस्तान का अत्यधिक दखल रास नहीं आ रहा है। आईएसआई चीफ की हालिया काबुल यात्रा एवं अफ़ग़ानिस्तान के मामलों में पाकिस्तान के दखल पर नाराजगी जताते हुए तालिबान के एक वरिष्ठ कमांडर का ऑडियो वायरल हो रहा है।

वायरल ऑडियो में तालिबान के इस प्रमुख कमांडर को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी साख खराब कर दी है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन में हुई गोलीबारी का जिक्र भी इस ऑडियो में किया गया है।

तालिबान के इस प्रमुख कमांडर ने कहा है कि इस गोलीबारी का प्रमुख कारण पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ फैज़ हमीद है।

अफगानिस्तान में तालिबान की नवगठित सरकार का शपथ ग्रहण समारोह भी नहीं हुआ है लेकिन तालिबान और पाकिस्तान के बीच अनबन की खबर आने लगी है। कहा जा रहा है क्या तालिबान और पाकिस्तान के बीच तनाव कैबिनेट में पदों के बंटवारे और आईएसआई प्रमुख के दखल को लेकर है।

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के प्रमुख ने तालिबान कैबिनेट में हक्कानी ग्रुप और क्वेटा शूरा से जुड़े कुछ लोगों के नामों की पेशकश की थी। तालिबानी कमांडर को कहते सुना जा सकता है कि इस पंजाबी जनरल ने तालिबान के लिए परेशानी खड़ी कर दी है।

याद रहे कि तालिबान पहले कहता रहा है कि वह देश में एक समावेशी सरकार बनाएंगे जिसमें अफगानिस्तान के सभी पक्षों को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। तालिबान का कहना था कि नई अफ़ग़ान कैबिनेट में ताजिक , उज़बेक और अल्पसंख्यक हजारा समुदाय को भी जगह दी जाएगी ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें मान्यता हासिल करने में आसानी हो। अफगानिस्तान की पूर्ववर्ती सरकारों में काम कर चुके राजनेताओं को भी कैबिनेट में जगह दी जाएगी।

तालिबान कमांडर की ऑडियो में सुना जा सकता है कि वह हाल ही में राष्ट्रपति भवन में हुई गोलीबारी का जिम्मेदार भी आईएसआई प्रमुख को बता रहा है। इस ऑडियो में कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन में तालिबान कमांडर और आईएसआई प्रमुख के बॉडीगार्ड्स के बीच गोलीबारी भी फैज़ हमीद के कारण ही हुई थी।

याद रहे कि अफगानिस्तान की नई कैबिनेट में पाकिस्तान के आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क के सिराजुद्दीन हक्कानी को गृहमंत्री बनाया गया है। वह हक्कानी ग्रुप के संस्थापक का बेटा है। अमेरिका ने हक्कानी ग्रुप को आतंकवादी संगठनों की लिस्ट में डाल रखा है। अलकायदा से संबंधित एवं आत्मघाती हमलों में शामिल होने के चलते यह ग्रुप एफबीआई की मोस्ट वांटेड की लिस्ट में भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles