तालिबान पाकिस्तान से नाराज़, ज़्यादा हस्तक्षेप नहीं मंज़ूर तालिबान के एक वरिष्ठ कमांडर का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान को लेकर नाराजगी जताते हुए सुना जा रहा है।
तालिबान को अफगानिस्तान में पाकिस्तान का अत्यधिक दखल रास नहीं आ रहा है। आईएसआई चीफ की हालिया काबुल यात्रा एवं अफ़ग़ानिस्तान के मामलों में पाकिस्तान के दखल पर नाराजगी जताते हुए तालिबान के एक वरिष्ठ कमांडर का ऑडियो वायरल हो रहा है।
वायरल ऑडियो में तालिबान के इस प्रमुख कमांडर को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी साख खराब कर दी है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन में हुई गोलीबारी का जिक्र भी इस ऑडियो में किया गया है।
तालिबान के इस प्रमुख कमांडर ने कहा है कि इस गोलीबारी का प्रमुख कारण पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ फैज़ हमीद है।
अफगानिस्तान में तालिबान की नवगठित सरकार का शपथ ग्रहण समारोह भी नहीं हुआ है लेकिन तालिबान और पाकिस्तान के बीच अनबन की खबर आने लगी है। कहा जा रहा है क्या तालिबान और पाकिस्तान के बीच तनाव कैबिनेट में पदों के बंटवारे और आईएसआई प्रमुख के दखल को लेकर है।
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के प्रमुख ने तालिबान कैबिनेट में हक्कानी ग्रुप और क्वेटा शूरा से जुड़े कुछ लोगों के नामों की पेशकश की थी। तालिबानी कमांडर को कहते सुना जा सकता है कि इस पंजाबी जनरल ने तालिबान के लिए परेशानी खड़ी कर दी है।
याद रहे कि तालिबान पहले कहता रहा है कि वह देश में एक समावेशी सरकार बनाएंगे जिसमें अफगानिस्तान के सभी पक्षों को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। तालिबान का कहना था कि नई अफ़ग़ान कैबिनेट में ताजिक , उज़बेक और अल्पसंख्यक हजारा समुदाय को भी जगह दी जाएगी ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें मान्यता हासिल करने में आसानी हो। अफगानिस्तान की पूर्ववर्ती सरकारों में काम कर चुके राजनेताओं को भी कैबिनेट में जगह दी जाएगी।
तालिबान कमांडर की ऑडियो में सुना जा सकता है कि वह हाल ही में राष्ट्रपति भवन में हुई गोलीबारी का जिम्मेदार भी आईएसआई प्रमुख को बता रहा है। इस ऑडियो में कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन में तालिबान कमांडर और आईएसआई प्रमुख के बॉडीगार्ड्स के बीच गोलीबारी भी फैज़ हमीद के कारण ही हुई थी।
याद रहे कि अफगानिस्तान की नई कैबिनेट में पाकिस्तान के आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क के सिराजुद्दीन हक्कानी को गृहमंत्री बनाया गया है। वह हक्कानी ग्रुप के संस्थापक का बेटा है। अमेरिका ने हक्कानी ग्रुप को आतंकवादी संगठनों की लिस्ट में डाल रखा है। अलकायदा से संबंधित एवं आत्मघाती हमलों में शामिल होने के चलते यह ग्रुप एफबीआई की मोस्ट वांटेड की लिस्ट में भी है।


popular post
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार छोड़ने का ऐलान
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार छोड़ने का ऐलान बिहार चुनाव
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा