श्रीलंका में होंगे चुनाव, राष्ट्रपति के इस्तीफे को मंज़ूरी

श्रीलंका में होंगे चुनाव, राष्ट्रपति के इस्तीफे को मंज़ूरी

श्रीलंका की संसद ने देश के भगोड़े राष्ट्रपति के इस्तीफे को मंज़ूरी दे दी है. गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे देश में नए राष्ट्रपति के चुनाव अब 20 जुलाई को होंगे.

शुक्रवार को श्रीलंकाई संसद ने राष्ट्रपति पद से गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है. गोटाबाया के इस्तीफे के बाद अब गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे देश में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए कवायद शुरू हो गई है।

कहा जा रहा है कि अब देश में 20 जुलाई को नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव कराए जाएंगे. जब तक श्रीलंका में नए राष्ट्रपति का चुनाव नहीं हो जाता, तब तक देश की बागडोर प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के हाथ में होगी और वही देश के अंतरिम राष्ट्रपति भी होंगे.

श्रीलंका की सत्ता पर क़ाबिज़ दल ने गोटबाया के स्थान पर कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को राष्ट्रपति पद के लिए नामित करेने का घोषणा की है जबकि लोग राष्ट्रपति के सतह उनके इस्तीफे की भी मनाग कर रहे हैं .

श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) के महासचिव सागर करियावासम ने समाचार एजेंसी रायटर से बातचीत में बताया कि पार्टी ने रानिल विक्रमसिंघे को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप नामित करने का फैसला किया है जबकि श्रीलंका में राजपक्षे सरकार के खिलाफ जारी प्रदर्शनों में शामिल लोग विक्रमसिंघे के इस्तीफे की लगातार मांग कर रहे हैं लेकिन फिर भी सत्तारूढ़ दल ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर उनको ही नामित करने का फैसला किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles