इमरान खान आउट , शाहबाज़ शरीफ संभालेंगे देश की कमान

इमरान खान आउट , शाहबाज़ शरीफ संभालेंगे देश की कमान

पाकिस्तान में पिछले कई सप्ताह से चल रही राजनीतिक उठापटक के बाद अब बड़ा राजनीतिक फेरबदल देखने को मिला है। पाकिस्तानी विपक्ष के साथ जोर आज़माई कर रहे प्रधानमंत्री इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के बाद अपने पद से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा।

पाकिस्तान के इतिहास में यह पहला अवसर है जब किसी प्रधानमंत्री को अविश्वास प्रस्ताव के बाद अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है। अविश्वास प्रस्ताव में हुई वोटिंग में इमरान खान के खिलाफ 174 वोट पड़े, इस प्रकार पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शाहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है।

अविश्वास प्रस्ताव के सफल होने के बाद शहबाज शरीफ ने नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए कहा कि आज अल्लाह ने पाकिस्तान की जनता की दुआएं सुन ली हैं। पाकिस्तान में ऐसी मिसाल कम ही देखने को मिलती है। इमरान खान को कड़ा संदेश देते हुए शाहबाज शरीफ ने कहा कि हम किसी भी बेक़सूर को जेल में नहीं डालेंगे लेकिन कानून अपना काम करता रहेगा। हम किसी से बदला नहीं लेंगे। पाकिस्तान का एक बुरा सपना खत्म हो गया है। अब मुस्कुराने की दिन लौट आए हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को याद करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि अगर आज नवाज शरीफ यहां होते तो वह खुश होते। विपक्ष की जीत के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि पूरे पाकिस्तान को मुबारक हो। 3 साल से देश बोझ उठा रहा था वह कम हो गया है। बिलावल भुट्टो ने कहा कि जुर्म है, बढ़ता है मिट जाता है। तीन-चार साल में वह सब सीख लिया जो पूरी जिंदगी नहीं सीख सकता था।

बिलावल ने इमरान खान के सत्ता से जाने पर कहा कि वेलकम टू पुराना पाकिस्तान। पाकिस्तान के मुस्कुराने के दिन लौट आए हैं । नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज पाकिस्तान का बुरा सपना खत्म हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles