पाकिस्तानी प्रवासियों को मनमाने ढंग से निशाना बना रहा है यूएई पाकिस्तानी प्रवासियों को यूएई की ओर से सताए जाने का आरोप लगाते हुए ह्यूमन राइट्स वॉच ने चिंता जताई है।
पाकिस्तानी प्रवासियों पर संयुक्त अरब अमीरात की मनमानी कार्रवाई को लेकर आरोप लगाते हुए ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा है कि यूएई पाकिस्तानी प्रवासियों को मनमाने ढंग से निशाना बना रहा है।
अक्टूबर 2020 से अब तक यूएई ने चार पाकिस्तानी पुरुषों को गायब कर दिया है जब के छह अन्य पुरुषों को उनके धार्मिक रखरखाव को देखते हुए देश से निकाल दिया है।
Watanserb.com की रिपोर्ट के अनुसार ह्यूमन राइट्स वॉच ने रिपोर्ट देते हुए कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने अक्टूबर और नवंबर 2020 में 6 लोगों को उनकी धार्मिक वेशभूषा के कारण आजाद करते हुए देश से निकाल दिया।
ह्मयून राइट्स वॉच ने कहा कि निकाले गए 6 लोगों पर भी किसी प्रकार का आरोप नहीं था। उन्हें बिना किसी आरोप के निर्वासित कर दिया गया है उन्हें यह अवसर भी नहीं दिया गया कि वह अपने निर्वासन पर विरोध जता सकें।
ह्यूमन राइट्स वॉच ने अपना बयान जारी रखते हुए कहा कि अमीराती अधिकारियों के हत्थे चढ़े यह 10 के 10 पाकिस्तानी एक लंबी अवधि से संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे थे जिनमें से कुछ कंपनी के प्रबंधक हैं तो कुछ कर्मचारी एवं वही कुछ लोग ड्राइवर के रूप में काम कर रहे थे।
इस रिपोर्ट के अनुसार है इन लोगों में एक व्यक्ति पिछले 40 वर्षों से अधिक समय से संयुक्त अरब अमीरात में रह रहा था जबकि एक अन्य का जन्म संयुक्त अरब अमीरात में ही हुआ था और वह यहीं पला बढ़ा था।