पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर आतंकवादियों ने किया हमला

उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान (Pakistan) में मंगलवार को पोलियो टीकाकरण टीम पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिसमे एक में एक पुलिसकर्मी जो टीकाकरण टीम को सुरक्षा प्रदान कर था उसकी गोली लगने से मौत हो गई है।

खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के करक जिले के लतंबर इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने टीम पर हमला किया। पुलिसकर्मी टीम को सुरक्षा प्रदान कर रहे थे। इस दौरान इलाके में गश्त कर रहे एक पुलिसकर्मी की गोलीबारी के दौरान मौत हो गई। किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

दुनियाभर में पाकिस्तान और अफगानिस्तान ऐसे देश हैं, जहां पोलियो महामारी अभी भी मौजूद है। इससे पहले भी टीकाकरण के प्रयासों में आतंकवादी बाधा पहुंचाते रहे है। उनका आरोप है कि टीकाकरण अभियानों से पश्चिमी जासूसों को मदद मिलती है।

पाकिस्तान में पोलियो रोधी सप्ताह के दूसरे दिन यह हमला हुआ है। देश में 4 करोड़ बच्चों को पोलियो का टीका लगाने के लिये सोमवार को पांच दिवसीय राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। डब्ल्यूएचओ के पोलियो शिविरों पर हमले पाकिस्तान में लगातार जारी हैं, विशेषकर आदिवासी इलाकों में ऐसी घटनाए अक्सर होती हैं। जबकि इस बीमारी से पाकिस्तान विशेष रूप से पीड़ित है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles