पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री का बयान जो टैक्स चुकाए उन्हें मिले वोट का अधिकार

पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री का बयान जो टैक्स चुकाए उन्हें मिले वोट का अधिकार पाकिस्तान के विख्यात कारोबारी एवं पूर्व वित्त मंत्री शौकत तरीन के एक बयान ने देश भर में हंगामा मचा दिया है।

पाकिस्तान के वित्त मंत्री रहे शौकत तरीन का कहना है कि वोटिंग का अधिकार उन्हीं लोगों को मिलना चाहिए जो टैक्स चुकाते हैं। टैक्स ना देने वाले लोगों को वोटिंग का अधिकार नहीं होना चाहिए।

प्रधानमंत्री इमरान खान के वित्तीय सलाहकार के इस बयान से देश भर में हंगामा खड़ा हो गया है। शौकत तरीन के बयान को देश की जनता के लिए धमकी से कम नहीं माना जा रहा है। शौकत तरीन का शुमार पाकिस्तान के बड़े कारोबारियों में होता है। वह कुछ समय के लिए पाकिस्तान के वित्त मंत्री भी रह चुके हैं लेकिन सीनेट सदस्य निर्वाचित ना होने के कारण उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

इस्लामाबाद में कामयाब जवान के शीर्षक से आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शौकत ने कहा कि मैं पाकिस्तान के तमाम कारोबारियों से जोर देकर एक बात कहना चाहता हूं कि देश के हर बिजनेसमैन को टैक्स तो चुकाना ही होगा। अगर वह टैक्स नहीं चुकाएंगे तो फिर उन्हें वोटिंग का अधिकार भी नहीं मिलेगा। अगर जीएसटी और इनकम टैक्स देंगे तो बाकी टैक्स में कटौती की जा सकती है।

शौकत ने कहा कि हम लोगों से टैक्स देने की भीख नहीं मांगेंगे। अगर आईटी सेक्टर मध्यम कारोबारी और छोटे-मोटे कारोबार करने वाले लोगों के पास पैसा नहीं है तो सरकार उनकी मदद करने के लिए तैयार है।

शौकत अली ने 1960 के दशक को याद करते हुए कहा कि हम उन दिनों में आर्थिक रूप से बेहद मजबूत थे। हमारी गिनती चीन और जापान जैसी अर्थव्यवस्थाओं में होती थी। हम उस समय आर्थिक रूप से मजबूत थे। सरकार भी मानव संसाधन पूंजी एवं मध्यम तथा छोटे कारोबार पर ध्यान देती थी। इमरान सरकार पाकिस्तान के पुराने आर्थिक गौरव को वापस पाना चाहती है।

इमरान के वित्तीय सलाहकार शौकत तरीन का शुमार पाकिस्तान के बड़े कारोबारियों में होता है। पेंडोरा पेपर्स के अनुसार पाकिस्तान से बाहर भी उनके नाम पर चार कंपनियां रजिस्टर्ड हैं। वह महीने भर पहले तक पाकिस्तान के वित्त मंत्री भी थे लेकिन उनका चुनाव सीनेट के लिए नहीं हो सका तो मजबूरन उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।

शौकत तरीन के वित्त मंत्री पद से इस्तीफा देते ही इमरान खान ने उन्हें रातोंरात अपना वित्तीय सलाहकार बना लिया। पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री जहांगीर तरीन के भाई शौकत तरीन पिछले महीने तक आर्थिक बदहाली का सामना कर रहे पाकिस्तान के वित्त मंत्री थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles