पाकिस्तान महिलाओं के साथ हैवानियत की इंतहा, सड़क उतरवाए कपड़े पाकिस्तान में भीड़ द्वारा श्रीलंका के एक नागरिक की बर्बर हत्या के बाद एक बार फिर एक और चौंकाने वाली खबर आ रही है।
पाकिस्तान में एक बार फिर भीड़ ने एक और निंदनीय घटना को अंजाम दिया है। एक बार फिर भीड़ का क्रूर और आतंकी चेहरा देखने को मिला है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 15-20 लोगों के एक समूह ने महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए बीच सड़क पर उनके कपड़े तक उतरवा डाले।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान के पंजाब में 15-20 लोगों ने बीच सड़क पर महिलाओं से मारपीट करते हुए उन्हें डंडों से पीटा और उनकी वीडियो भी बना ली। मामला पंजाब के भरे बाजार का बताया जा रहा है। पीड़ित महिलाएं कूड़ा बीनने का काम करती है।
घटनाक्रम के अनुसार कूड़ा बीनने वाली महिलाओं ने प्यास लगने पर एक दुकानदार से पानी मांगा जिस पर दुकानदार ने उक्त महिलाओं पर चोरी का इल्जाम लगाते हुए बेरहमी से उनकी पिटाई शुरू कर दी। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं ने बताया कि कुछ आदमियों ने उन्हें दुकान से बाहर निकाला और उनके कपड़े उतारते हुए इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो भी बनाई।
पुलिस ने इस घटना पर एक्शन लेते हुए दुकान के मालिक और वहां काम करने वाले तीन अन्य लोगों के साथ साथ एक अन्य के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया है। हालांकि दुकानदार ने कहा है कि महिलाओं ने दुकान से चोरी करने के बाद खुद ही अपने कपड़े उतार डाले।
याद रहे कि हाल ही में पाकिस्तान के सियालकोट में श्रीलंका के एक नागरिक को भीड़ ने पीट पीट कर मार डाला था। यही नहीं सियालकोट में एक कंपनी में मैनेजर श्रीलंकाई नागरिक की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शव को बेरहमी से जला दिया गया था। इस घटना का जिम्मेदार तहरीके लब्बैक पाकिस्तान के समर्थकों को माना गया है।
हाल ही में सरकार ने इस को आतंकी संगठन घोषित किया था लेकिन टीएलपी में समर्थकों के उत्पात के बाद सरकार ने प्रतिबंध हटा लिया था। प्रधानमंत्री इमरान खान स्पष्ट कर चुके हैं कि उनकी सरकार धर्म के नाम पर भीड़ की हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेगी और जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेगी।