पाकिस्तान , अफ़ग़ानिस्तान के राजदूत की बेटी के अपहरणकर्ताओं की कोई खबर नहीं अफ़ग़ानिस्तान में जैसे जैसे संघर्ष बढ़ रह है विश्व समुदाय की चिंता बढ़ती जा रहे है।
पाकिस्तान अफ़ग़ानिस्तान को लेकर लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहा है। पाकिस्तान पर ना केवल तालिबान की मदद के आरोप लग रहे हैं बल्कि अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसा के बीच दुनियाभर में इस्लामाबाद को बेइज्जती का सामना करना पड़ रहा है।
पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी सिलसिला अली को अपहरण कर यातनाएं दी जाने की खबर ने हलचल मचा दी है। इस घटना के फ़ौरन बाद ही अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के प्रति अपने वरिष्ठ अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।
पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिलसिला अली के साथ बुरी तरह मारपीट की गई। उनकी कलाइयों और पैरों पर रस्सी से बांधे जाने के निशान मिले हैं।
कहा तो यह भी जा रहा है कि सिलसिला को इस हद तक यातनाएं दी गईं कि उनकी हड्डियां टूट गईं है साथ ही उन्हें अपहरणकर्ताओं ने धमकी देते हुए कहा कि अगला नंबर उनके ‘कम्युनिस्ट’ पिता का है। सिलसिला को अपहरण के करीब पांच घंटे बाद हाथ-पैर बांधकर इस्लामाबाद में छोड़ा गया।
प्रधानमंत्री इमरान ने बढ़ते दबाव के बीच गृह मंत्री शेख रशीद को आदेश दिया है कि अपहरण करने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए सभी संसाधनों का इस्तेमाल किया जाए। अफगान राजदूत नजीबुल्लाह अली की बेटी सिलसिला अली का शुक्रवार को इस्लामाबाद में अपहरण कर लिया गया था। जिसके बाद उन्हें यातनाएं तक दी गईं।
शैख़ रशीद ने अपने ट्वीट में कहा कि इस्लामाबाद पुलिस लगातार अफगान राजदूत की बेटी और परिवार के संपर्क में बनी हुई है। एजेंसियों ने उस दूसरे टैक्सी ड्राइवर का भी पता लगा लिया है, जो सिलसिला को वापस छोड़कर गया था।
बता दें कि पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी सिलसिला अली को अपहरण कर यातनाएं दी जाने की खबर ने हलचल मचा दी है।