पाकिस्तान हारा तो भड़के इमरान के साथी, शाहबाज़ सरकार को बताया मनहूस

पाकिस्तान हारा तो भड़के इमरान के साथी, शाहबाज़ सरकार को बताया मनहूस

एशिया कप में रोमांचक मैच में भारत के मुक़ाबले पाकिस्तान को मिली हार पर इमरान सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी भड़क गए हैं.

जहाँ भारत की जीत पर चारों ओर से बधाई का सिलसिला जारी है वहीं पाकिस्तान की हार पर इमरान सरकार में सूचना प्रसारण मंत्री रहे फवाद चौधरी ने शाहबाज़ शरीफ की सरकार को ज़िम्मेदार बताते हुए कहा कि यह सर्कार ही मनहूस है.

फवाद चौधरी ने पाकिस्तान की हार के बाद ट्वीट करते हुए शहबाज सरकार को मनहूस बता दिया. फवाद चौधरी ने इस हार के लिए पाकिस्तान सरकार को ही जिम्मेदार ठहरा दिया. पूर्व सूचना और प्रसारण मंत्री ने ट्विटर पर कहा कि दुबई में मैच हारना टीम की गलती नहीं है, ये हार वर्तमान सरकार के मनहूस होने के कारण है.

वहीँ एशिया कप के अपन पहले ही मैच में चिर प्रतिद्विंदी पाकिस्तान को आखिरी ओवर तक चलाए मुक़ाबले में मत देने पर देश में जश्न का माहौल है.

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने टीम इंडिया को जीत पर बधाई देते हुए कहा वह क्या रोमांचक मुक़ाबला था. खेल की खूबसूरती यही है कि वह किस तरह देश को इंस्पायर और एकजुट रखता है….

 

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी जीत की बधाई देते हुए कहा कि टीम इंडिया ने एशिया कप मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया. टीम ने शानदार कौशल और धैर्य का प्रदर्शन किया है, उन्हें जीत की बधाई.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles