चीन 31 जनवरी तक पाकिस्तान कोरोना वैक्सीन के पांच लाख खुराक उपलब्ध कराएगा. ये जानकारी पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दी. कुरैशी ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी से फोन पर बात करने के बाद एक वीडियो संदेश में कहा कि बीजिंग ने इस्लामाबाद (Islamabad) से टीके लेने के लिए विमान भेजने को कहा है.
उन्होंने कहा कि मैं देश को खुशखबरी देना चाहता हूं कि चीन ने पाकिस्तान को 31 जनवरी तक पांच लाख खुराक तत्काल उपलब्ध कराने का वादा किया है. कुरैशी ने कहा कि चीन ने कहा है कि आप अपना विमान भेज सकते हो और तत्काल यह दवा प्राप्त कर सकते हो. उन्होंने कहा कि टीकों की पहली खुराक नि:शुल्क मिलेगी.
पाकिस्तान के लिए ये खबर खुशी से ज्यादा चिंताजनक है क्योंकि चीन ने टीकों की खेप लेने के लिए पाकिस्तान से अपना विमान लेकर आने को कहा है. दूसरी ओर भारत अपने पड़ोसी देशों को बड़े पैमाने पर टीके सप्लाई कर रहा है. भारत ने नेपाल को 10 लाख और बांग्लादेश को 20 लाख टीकों की खेप भेजी है. बता दें कि नेपाल की आबादी 3 करोड़ और बांग्लादेश की आबादी 16 करोड़ है.
खबरों की मानें तो पाकिस्तान ने कोरोना रोकथाम के लिए भले चीनी वैक्सीन को मंजूरी दे दी हो लेकिन पाकिस्तान में लोग चीन की वैक्सीन लगवाने को तैयार नहीं है.