पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान बॉर्डर पर पहुंचे बाजवा, तालिबान से की मुलाक़ात

पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान बॉर्डर पर पहुंचे बाजवा, तालिबान से की मुलाक़ात  अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान और अफ़ग़ान सुरक्षा बलों के बीच बढ़ता जा रहा है।

पाकिस्तान सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने इसी बीच पाकिस्तान अफ़ग़ानिस्तान बॉर्डर पर पाकिस्तानी चेक पोस्ट पर मौजूद तालिबान आतंकियों से मुलाक़ात की।

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जरनल कमर जावेद बाजवा पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर पहुंचे हैं। इस दौरान बाजवा ने पाकिस्तानी पोस्ट पर तैनात सेना के जवानों से मुलाकात की। इस बात की खबर मिली है कि पाकिस्तानी पोस्ट पर तालिबान के आतंकी भी मौजूद हैं।

याद रहे कि पाकिस्तान पर तालिबान का समर्थन करने एवं अफ़ग़ान बलों को धमकाने के बार बार आरोप लगते रहे हैं हाल ही मे खबर आयी थी कि अफ़ग़ान बलों के खिलाफ लड़ने के लिए पाकिस्तान से दस हज़ार से अधिक आतंकी तालिबान का सहयोग करने पहुंचे हैं।

पाकिस्तान और आतंकवाद का चोली दामन का साथ है। कुछ समय पहले ही पाकिस्तान के गृह मंत्री शैख़ रशीद ने कहा था कि राजधानी इस्लामाबाद समेत कई इलाकों में तालिबान आतंकियों के परिवार रहते हैं। शैख़ रशीद ने कहा कि कई बार इन तालिबान के आतंकियों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में किया जाता है।

जियो न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में शैख़ रशीद ने कहा था, पाकिस्तान में रावत, लोई बेर, बारा कहू और तरनोली जैसे इलाकों में तालिबान परिवार रहते हैं। पड़ोसी मुल्क के गृह मंत्री ने कहा, कभी उनके के शव आ जाते हैं तो कभी वे यहां इलाज कराने अस्पतालों में आ जाते हैं।

शैख़ रशीद का ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया था कि उनके देश में तालिबान के लिए कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं है। ऐसे में एक बार फिर आतंक के मुद्दे पर पाकिस्तान की पोल खुल गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles