पाकिस्तान ने अमेरिकी सेना को अपना हवाई रूट इस्तेमाल की दी अनुमति

पाकिस्तान ने अमेरिकी सेना को अपना हवाई रूट इस्तेमाल की दी अनुमति, अपने पड़ोसी देश अफ़गानिस्तान में अमन और शांति को ले कर दोहरा रवैया अपनाने वाली पाकिस्तान सरकार ने बेहद बड़ा फ़ैसला लिया है, पेंटागन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सांसदों के बीच कहा कि पाकिस्तान ने अफ़गानिस्तान में उपस्थित उसके फौजियों को सहायता मुहैया कराने के लिए अपनी धरती के ऊपर से उड़ान भरने की इजाज़त दे दी है, अफ़गानिस्तान को लेकर अमरीका की यह बड़ी जीत मानी जा रही है।

रिपोर्ट के अनुसार हिंद-प्रशांत मामलों के सहायक रक्षा मंत्री डेविड एफ़ हेल्वे ने शुक्रवार को सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के मेंबरों को यह बताते हुए कहा कि युद्ध झेल रहे अफ़गानिस्तान में अमन क़ायम करने का समर्थन करके के लिए अहम भूमिका की वजह से पाकिस्तान और अमेरिका के बीच वार्तालाप जारी रहेगी, पाकिस्तान ने अमेरिका को अफ़गानिस्तान में सैन्य मदद के लिए अपने हवाई इलाक़े से उड़ान भरने की इजाज़त दे दी है।

न्यूज़ एजेंसी PTI के अनुसार डेविड एफ़ हेल्वे ने अफ़गानिस्तान पर सीनेट सशस्त्र सेवा समिति की सुनवाई के बीच सीनेटर जोए मैनचिन के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने अफ़गानिस्तान में अहम रोल निभाया है, हम पाकिस्तान के साथ वार्ता जारी रखेंगे, और इस बातचीत के पीछे का कारण यह है कि पाकिस्तान का अफ़गानिस्तान में शांति क़ायम करने में सहयोग बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है।

इस बीच अफ़गानिस्तान में वरदक राज्य के जलरेज ज़िले पर तालिबान आतंकियों का क़ब्ज़ा हो गया है, इस ज़िले को उनके चंगुल से छुड़ाने के लिए सेना ने अभियान चलाया है, अलग अलग किए जाने वाले हवाई हमलों में 40 आतंकी मारे गए हैं, जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने जो बाइडन ने इस साल के 11 सितंबर तक अफ़गानिस्तान से सभी अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने का ऐलान किया था, जिसके बाद इस देश में झड़पें और हिंसा बढ़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles