शेर बहादुर देउबा पहुंचे नेपाली मंदिर, दर्शन पूजन किया
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा का वाराणसी में बहुत ज़ोर शोर से स्वागत किया जा रहा है। वहीं सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके स्वागत के लिए लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे थे ।
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपने एक दिन के प्रवास पर रविवार की सुबह वाराणसी पहुंचे। नेपाल के प्रधानमंत्री के विमान ने नई दिल्ली से सुबह वाराणसी के लिए उड़ान भरी । सुबह दस बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाराणसी पर एयर इंडिया के विमान से पहुंचे। एयरपोर्ट पर नेपाल के पीएम के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पुँहचे । इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्नी अर्जू देउबा और नेपाल के अधिकारि भी मौजूद रहे ।
बाबा दरबार और नेपाली मंदिर में दर्शन पूजन के बाद नेपाली पीएम ने ताज होटल में विश्राम के साथ ही सीएम योगी के साथ शिष्टाचार मुलाकात कर आपसी संबंधों को विस्तार देने पर बात चीत की । इस बीच यूपी और नेपाल के संबंधों को विस्तार देने के लिए विचार विमर्श किया गया। इस दौरान प्रशासिनक अधिकारियों ने भी नेपाल के अधिकारियों संग आपसी संबंधों को लेकर बात हुई ।
बाबा दरबार परिक्षेत्र स्थित काल भैरव मंदिर में हाजिरी देने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री बाबा दरबार में गए और वैदिक परंपराओं के अनुसार बाबा का दर्शन पूजन और अनुष्ठान किया। इस दौरान उन्होंने नेपाल की सुख समृद्धि और शांति के लिए बाबा का आशीर्वाद मांगा। वहीं नेपाली मंदिर में नेपाली ब्राह्मण होने की वजह से मन्दिर अर्चक टेक नारायण बीच- बीच में प्रधानमंत्री से नेपाली शब्दों में मंत्रोच्चार कर रहे थे। इस पर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा काफी प्रभावित नजर आए।