नेपाल में बड़ा हादसा, रनवे पर प्लेन क्रैश में 19 लोगों में से 18 की मौत

नेपाल में बड़ा हादसा, रनवे पर प्लेन क्रैश में 19 लोगों में से 18 की मौत

काठमांडु: नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक विमान क्रैश हो गया है। प्लेन में सवार 19 लोगों में से 18 की मौत हो गई है। वहीं घायल पायलट कैप्टन एम. शाक्य को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है। प्लेन काठमांडू से पोखरा जा रहा था। प्लेन ने सुबह करीब 11 बजे त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी। इसके कुछ ही देर के अंदर यह क्रैश हो गया। 9N-AME प्लेन सौर्य एयरलाइन्स का था। हादसे में मारे गए लोगों में से 17 सौर्य एयरलाइंस के ही स्टाफ थे, जबकि बाकी 2 क्रू मेंबर्स थे।

फिलहाल, राहत-बचाव के कार्य के लिए टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं। इस प्लेन क्रैश में कई के मारे जाने की आशंका है। यह प्लेन काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भर रही थी, तभी विमान क्रैश हो गया। क्रैश होने के बाद विमान में भयंकर आग लग गई। इसकी लपटें देखकर लोग दौड़ पड़े। सूत्रों की मानें तो राहत-बचाव कार्य के लिए नेपाल सरकार ने सेना के जवानों को मौके पर भेजा है। मेडिकल से लेकर सेना के जवानों की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी है।

सौर्य एयरलाइंस का विमान 19 लोगों को लेकर पोखरा जा रहा था, तभी उड़ान भरते समय यह हादसे का शिकार हो गया। शुरुआती जानकारी के मुतकाबिक, उड़ान भरने के दौरान विमान फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ है। उड़ान भरने के दौरान विमान फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ है।

नेपाल का सबसे बड़ा विमान हादसा
गौरतलब है कि नेपाल के पोखरा में साल 2023 के 15 जनवरी को यति एयरलाइंस का विमान हादसे का शिकार हुआ था। इस हादसे में करीब 72 लोगों की जान गई थी। इसे अभी तक नेपाल का सबसे बड़ा विमान हादसा माना जाता है। इस विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे। मरने वालों में भारतीय नागरिकों समेत विदेशी नागरिक भी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles