केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी का निधन

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी का निधन

केरल: लगातार 50 साल तक एक ही सीट से चुनाव जीतने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्र् मुख्यमंत्री ओमान चांडी का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया। वह दो बार केरल के मुख्यमंत्री और 12 बार विधायक बन चुके हैं। वह एक ऐसे नेता थे जिसने लगातार 50 वर्ष तक एक ही सीट से जीता था। ओमान चांडी का राजनीतिक करियर बेहद दमदार रहा है। वह अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों से ही राजनीति में काफी सक्रिय थे।

ओमान चांडी दो बार केरल के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्होंने 2004 से 2006 और 2011 से 2016 के दौरान सीएम पद की जिम्मेदारी संभाली। इसके अलावा 2006 से 2011 के दौरान ओमान केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे। अपने राजनीतिक सफर के दौरान दो घोटालों में भी ओमान चांडी का नाम सामने आया था।

केरल के वित्तमंत्री रहते हुए उनका नाम पामोलेन स्कैम में सामने आया था। 1991 के इस घोटाले ने केरल की सियासत में भूचाल मचा दिया था। इस मामले में उन पर दो करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाले का आरोप था। इसके अलावा, केरल के सोलर स्कैम में भी उनका नाम सामने आया था।

ओमान चांडी का जन्म 13 अक्टूबर, 1943 को केरल के cजिले में हुआ था। उनके पिता का नाम केओ चांडी और मां का नाम बेबी चांडी था। वह कॉलेज के समय से ही पॉलिटिक्स में काफी सक्रिय रहे। सीएमएस कॉलेज से बीए की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने पॉलिटिकल एक्टिविटीज मे रहना शुरू कर दिया था। ओमान ने कानून की भी पढ़ाई की। एरनाकुलम के गवर्मेंट लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles