नेपाल की फ्लाइट लापता, सर्च ऑपरेशन जारी,4 भारती भी थे सवार

नेपाल की फ्लाइट लापता, सर्च ऑपरेशन जारी,4 भारती भी थे सवार

नेपाल की तारा एयर, एयरलाइन की एक फ्लाइट लापता हो गई है। इस फ्लाइट का ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया है। इस फ्लाइट में कुल 22 लोग सवार थे जिनमें चार भारतीय बताए जा रहे हैं।

नेपाल की एक प्राइवेट एयरलाइन तारा एयर की एक फ्लाइट रविवार को लापता हो गई है। इस फ्लाइट का ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया है। बताया जा रहा है कि तारा एयर के इस छोटे पैसेंजर प्लेन में कुल 22 लोग सवार थे जिनमें चार भारतीय भी बताए जा रहे हैं। अभी तक की जानकारी के मुताबिक दो इंजन वाला Tara Air 9 NAET पोखरा से जोमसोम जा रहा था तभी रास्ते में इसका कंट्रोलरूम से संपर्क टूट गया।

खबरों के अनुसार इस प्लेन मेंप्लेन में तीन क्रू मेंबर और 22 यात्री थे, जिनमें चार भारतीय तीन जापानी और बाकी सभी नेपाली थे। इस जहाज़ ने स्थानीय समय के मुताबिक़  सुबह 9.55 बजे पर्यटकों के बीच आकर्षण के केंद्र पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरी थी जोमसोम राजधानी काठमांडू से 80 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में है, लेकिन मुस्तांग के लेते इलाके में पहुंचने के बाद इसका संपर्क टूट गया।

चीफ डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर नेत्रा प्रसाद शर्मा ने बताया कि मुस्तांग जिले के जोमसोम में इस प्लेन को आसमान में देखा गया था इसके बाद यह धौलागिरी की पर्वतों की ओर मुड़ गया और उसके बाद से इसका कुछ पता नहीं चला। नेपाल के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता फणींद्र मणि पोखरल ने बताया कि गृह मंत्रालय ने लापता एयरक्राफ्ट को ढूंढने के लिए दो प्राइवेट हेलीकॉप्टरों को तुरंत रवाना कर दिया है। नेपाल सेना के चॉपर को भी तलाशी अभियान के लिए तैनात किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles