टीएमसी के एमपी ने नोटबंदी को लेकर पीएम पर साधा निशाना,बैंकों में हो रही है नकली नोटों की बढ़ोतरी

टीएमसी के एमपी ने नोटबंदी को लेकर पीएम पर साधा निशाना,बैंकों में हो रही है नकली नोटों की बढ़ोतरी

टीएमसी सांसद ने ट्वीट करते हुए कहा कि नमस्कार मिस्टर पीएम नोटबंदी याद है? आपने कैसे राष्ट्र से वादा किया था कि नोटबंदी सभी नकली नोटों को मार्केट से खत्म कर देगी। लेकिन आरबीआई की हालिया रिपोर्ट नकली नोटों की संख्या में भारी वृद्धि की ओर इशारा करती है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि बीते एक साल में देश में नकली नोटों की सप्लाई में कितनी वृद्धि हुई। अब आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट में नकली नोटों के आंकड़ों की तरफ इशारा करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। और साथ ही उनके उस दावे पर भी तंज कसा है जिसमें उन्होंने कहा था कि नोटबंदी से डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा और बाजार से नकली नोट का इस्तेमाल खतम हो जाएगा।

ओ ब्रायन ने एक टेबल ग्राफ़िक शेयर किया जिसमें बताया गया है कि बीते एक साल में नकली 500 रुपये के नोटों की संख्या दोगुनी हो गई। वहीं इसी समय अवधि में 2000 रुपये के नकली नोटों की संख्या में 54 प्रतिशत का उछाल आया है। इस पर टीएमसी सांसद ने ट्वीट कर कहा कि नमस्कार मिस्टर पीएम नोटबंदी याद है? और कैसे ममता बनर्जी ने आपके इस कदम की आलोचना की थी? आपने कैसे राष्ट्र से वादा किया था कि नोटबंदी सभी नकली नोटों को बाज़ार से नष्ट कर देगी। लेकिन यह आरबीआई की हालिया रिपोर्ट है जो नकली नोटों की संख्या में भारी वृद्धि की ओर इशारा करती है।

ग़ौरतलब है कि आरबीआई ने इस साल की रिपोर्ट जारी की है इस वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले साल की तुलना में 10, 20, 200, 500 और 2000 रुपये के नकली नोटों के फ्लो में क्रमशः 16.4 प्रतिशत, 16.5 प्रतिशत, 11.7 प्रतिशत, 101.9 प्रतिशत और 54.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जबकि 50 और 100 रुपये के नकली नोटों के प्रवाह में क्रमश 28.7 प्रतिशत और 16.7 प्रतिशत की गिरावट आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles