म्यांमार, सेना ने 5 बच्चों समेत 11 लोगों को गोली मारकर आग लगाई म्यांमार में तख्तापलट के बाद से ही भारी उथल-पुथल का दौर जारी है .
म्यांमार सेना लोकतंत्र बहाली के लिए हो रहे विरोध प्रदर्शनों को ताकत के बल पर कुचल रही है. म्यांमार सेना की तानाशाही और अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बार म्यांमार सेना ने 5 बच्चों समेत 11 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए उनके शवों को आग लगा दी.
यह घटना म्यांमार के उत्तर पश्चिम के सगाइंग क्षेत्र के ताव गांव की बताई जा रही है जहां से जले शवों की तस्वीरें और एक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक होने के बाद यह घटना सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार यह वीडियो फुटेज पुरुषों को सेना द्वारा गोली मारने और उनके शवों को जलाए जाने के कुछ समय बाद ही लिया गया था.
कहा जा रहा है कि जब यह वीडियो बनाया जा रहा था कुछ पीड़ित उस समय भी जिंदा थे. म्यांमार में 1 फरवरी को हुए सैन्य तख्तापलट के बाद से ही इस देश में भारी अफरा तफरी मची हुई है. आए दिन विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और सेना की ओर से उन्हें बर्बरता पूर्वक कुचलने की खबरें आ रही हैं.
वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव वालों को जमा करते हुए सेना ने उनके हाथ पैर बांध दिए और बाद में गोली मारकर अपने कृत्य के साक्ष्य मिटाने के लिए उनके शवों को आग लगा दी. सेना की ओर से 11 लोगों की नृशंस हत्या और शवों को जलाए जाने की घटना पर संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने चिंता व्यक्त करते हुए इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि विश्वसनीय रिपोर्ट से ऐसे संकेत मिलते हैं कि मारे गए लोगों में 5 बच्चे भी शामिल थे.
एसोसिएटेड प्रेस द्वारा बताई गई इस घटना के बारे में हालांकि अभी तक स्वतंत्र रूप से कोई पुष्टि नहीं हो सकी है. एसोसिएटेड प्रेस ने एक व्यक्ति के माध्यम से यह जानकारी दी है जो घटनास्थल पर गया था. हालाँकि एसोसिएटेड प्रेस की ओर से दी गई यह जानकारी म्यांमार के स्वतंत्र मीडिया की रिपोर्ट से मिलती जुलती है.