PM Narendra Modi in Bangladesh: भारत और बांग्लादेश ने अपने बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने के लिए पांच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।
भारतीय न्यूज़ समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की मौजूदगी में ढाका में भारत और बांग्लादेश के बीच समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान हुआ।
बता पीएम मोदी पड़ोसी देश के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां उन्होंने गोपालगंज जिले के तुंगीपाड़ा स्थित बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के स्मारक का दौरा किया और उनकी ‘समाधि स्थल’ पर फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ऐसा करने वाले पहले विदेशी प्रधानमंत्री हैं। बता दे की बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शेख मुजीबुर रहमान की बेटी हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश के ओरकंडी में पहले दिन मटुआ समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत और बांग्लादेश दोनों राष्ट्र दुनिया में अस्थिरता, आतंक और अशांति के बजाय स्थिरता, प्रेम और शांति देखना चाहते हैं साथ ही भारत और बांग्लादेश दोनों ही दुनिया को अपनी प्रगति के माध्यम से प्रगति करते हुए देखना चाहते हैं।
ग़ौर तलब है कि बांग्लादेश में अपने दूसरे दिन की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण-पश्चिमी सत्खिरा स्थित प्राचीन जशोरेश्वरी काली मंदिर और ओरकांडी मंदिरों का दौरा किया। और उन्होंने कहा कि “आज, मुझे माँ काली के सामने प्रार्थना करने का अवसर मिला मैंने उनसे COVID -19 से मानव जाति को मुक्त करने की प्रार्थना की है। ”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा का आज दूसरा दिन है, पिछले साल कोरोना महामारी के बाद पीएम मोदी की पहली विदेश राजनयिक यात्रा है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत की ओर से 12 लाख COVID-19 वैक्सीन की डोज उपहार के रूप में भेंट की।