आंग सान सू की जल्द ही अदालत के कटघरे में होंगी

आंग सान सू की जल्द ही अदालत के कटघरे में होंगी, आंग सान सू की को म्यांमार में लोकतंत्र स्थापित करने के लिए लंबा संघर्ष करने वाली नेता के रूप में जाना जाता है। म्यांमार में निर्वाचित सरकार का तख्तापलट कर सत्ता पर क़ब्ज़ा करने वाली सैन्य सरकार ने कहा है कि जल्द ही आंग सान सूकी अदालत के कटघरे में खड़ी होंगी।

सैन्य शासक जनरल मिन आंग ह्लैंग ने सैनिक बग़ावत के बाद अपने पहले इंटरव्यू में कहा कि कुछ ही दिनों में सूकी को अदालत में पेश किया जाएगा जहां वह मुक़द्दमे का सामना करेंगी।

अल जज़ीरा के अनुसार  आंग सान सूकी उन 4000 लोगों में शामिल हैं जिन्हें तख्तापलट के बाद सेना ने गिरफ्तार किया था। सैनिक विद्रोह के बाद म्यांमार में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं जिन्हें कुचलने के लिए सेना ताक़त का इस्तेमाल कर रही है।

जनरल मिन आंग ह्लैंग से आन सान सूकी के कामकाज के बारे में पुछा गया तो इस सैन्य शासक ने जवाब देते हुए कहा कि सूकी ने वह सब किया जो उनके बस में था।

उन्होंने साथ ही कहा कि सेना ने सत्ता इसलिए अपने हाथ में ले ली कि उसे यह पता चल गया था कि जिस चुनाव के नतीजे में सूकी को सत्ता मिली थी उसमें बड़े पैमाने पर धांधली हुई थी। सूकी की पर्टी ने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की थी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles