अफ़ग़ानिस्तान, आईएसआईएस ने रूसी दूतावास पर हमले की ज़िम्मेदारी ली
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी क़ाबुल में कल हुए बम धमाके की ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने क़ुबूल कर ली है.
बता दें कि कल काबुल में रूसी दूतावास के सामने एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था जिसमें रूस के दो राजनयिकों समेत कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई थी.
रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार काबुल में रूसी दूतावास को निशाना बनाकर किये गए इस हमले की ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने स्वीकार की है.
रूस विदेश मंत्रालय ने इस हमले में अपन दो कर्मियों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा था कि सोमवार को काबुल में हमारे दूतावास के बाहर होने वाले आत्मघाती हमले में हमारे दूतावास के दो कर्मचारी मारे गए हैं.
याद रहे कि रूस दूतावास के बाहर वीजा पाने के लिए लाइन में लगे लोगों में बीच आम आदमी के भेष में एक हमलावर उनके करीब पहुंच गया था लेकिन दूतावास की सुरक्षा कर रहे जवानों को जैसे ही इस आतंकी हमले की भनक लगी तभी सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को गोली मारी लेकिन गोली खाते खाते भी हमलावार खुद को उड़ाने में कामयाब हो चुका था.
बता दें कि अमेरिका के अफ़ग़ानिस्तान से ज़लील होकर निकलने और तालिबान के सत्ता में आने के बाद
रूस उन चुनिंदा देशों में शामिल है जो अफगानिस्तान की सत्ता चलाने में तालिबान की मदद कर रहा है और अफगानिस्तान में दूतावास चला रहा है. तालिबान को सरकार चलाने में रूस की ओर से मदद दी जा रही है.
तालिबान की सत्ता में वापसी के साथ ही अफगानिस्तान में आतंकी हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं. पिछले महीने काबुल में कई बम धमाके हुए थे, जिससे दर्जनों निर्दोष लोगों की जान गई थी. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद बम धामाके बढ़ गए हैं.
अफ़ग़ानिस्तान में देश का अल्पसख्यक शिया समुदाय विशेष रूप से आतंकियों के निशाने पर है. एक ओर जहाँ इस बड़ी आब्दी को तालिबान के अत्याचार का सामना है वहीँ यह लोग वहाबी विचारधारा रखने वाले ISIS और IS-k जैसे अन्य आतंकी संगठनों का सबसे आसान शिकार है.


popular post
मैंने वेनेज़ुएला पर अपना फ़ैसला कर लिया है, लेकिन अभी नहीं बताऊँगा: ट्रंप
मैंने वेनेज़ुएला पर अपना फ़ैसला कर लिया है, लेकिन अभी नहीं बताऊँगा: ट्रंप पिछले कुछ
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा