अफ़ग़ानिस्तान को किसी जनशक्ति की आवश्यकता नहीं: हामिद करज़ई

अफ़ग़ानिस्तान को किसी जनशक्ति की आवश्यकता नहीं:  हामिद करज़ई पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने हाल ही में अफ़ग़ानिस्तान को क़ाबिल और ट्रेंड पाकिस्तानी जनशक्ति भेजने को कहा था जिस पर अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने कहा कि इसकी कोई ज़रूरत नहीं है।

रिपोर्ट के मुताबिक़ शुक्रवार को अफ़ग़ानिस्तान पर शीर्ष समिति की तीसरी बैठक में भाग लेने के दौरान इमरान ख़ान ने कहा कि देश में जनशक्ति भेजने की वजह मानवीय संकट को रोकना है। उनके ऑफ़िस ने उनका बयान जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को साथी देशों के साथ द्विपक्षीय सहयोग का पता लगाने के साथ ख़ास तौर से मेडिकल, आईटी, आर्थिक मामलों के लिए क़ाबिल और महारथ रखने वाले लोगों को भेजेगा ताकि अफ़ग़ानिस्तान से मानवीय संकट और समस्याओं को दूर किया जा सके।

रिपोर्ट के अनुसार जबाव में हामिद करज़ई ने शनिवार को कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में हज़ारों की तादाद में क़ाबिल और महारथ रखने वाले लड़के और लड़कियां मौजूद हैं जिन्होंने देश और विदेश में शिक्षा हासिल की है।

अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे देश में विदेशी कर्मचारियों की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है, हामिद करज़ई ने काबुल में तालिबान अधिकारियों से अफ़ग़ान लड़कों और लड़कियों को काम करने की सहूलियत दी जाने का आह्वान किया।

न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक़ इमरान ख़ान का यह बयान द न्यूयार्क टाइम्स की हाल ही में छपी एक रिपोर्ट के बाद आई है जिसमें अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान सरकार के अंदर कर्मचारियों की कमी को ज़ाहिर किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान ने वहां की सरकार का सत्ता पलट कर के अपने नेतृत्व में सरकार बनाई थी जिसके बाद वहां पर समस्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles