अफ़ग़ानिस्तान में 5.6 का भूकंप, 22 लोगों की मौत कई अन्य घायल

अफ़ग़ानिस्तान में 5.6 का भूकंप, 22 लोगों की मौत कई अन्य घायल अफ़ग़ानिस्तान में एक बार फिर भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए।

अफ़ग़ानिस्तान के पश्चिमी प्रांत में सोमवार रात को आए भूकंप के तेज़ झटकों में अभी तक 22 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, वहीं कई अन्य लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। स्थानीय अधिकारियों ने भूकंप की तीव्रता 5.6 रिक्टर बताई है।

ख़बर के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के पश्चिमी प्रांत बडघिस में भूकंप के झटके दोपहर से महसूस किए जा रहे थे, भूकंप के तेज़ झटकों में कई घरों को भी नुक़सान पहुंचा है साथ ही बताया जा रहा है कि मरने वालों और घायलों की संख्या अधिक भी हो सकती है।

हालांकि इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान के फैजाबाद के क़रीब शुक्रवार को भी भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए लेकिन तब किसी भी जान या माल की क्षति की कोई ख़बर सामने नहीं आई थी, उस समय रिक्टर पैमाने के हिसाब से भूकंप की तीव्रता 5.3 बताई गई थी, और उस समय भूकंप का केंद्र अफ़ग़ानिस्तान के फैजाबाद से 117 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व में था।

वहीं शुक्रवार को इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में भी भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए थे, राजधानी जकार्ता में कई भवन हिल गए थे, लेकिन जान माल की क्षति की कोई सूचना नहीं आई थी, तब अधिकारियों ने बताया था कि इस भूकंप के कारण सुनामी का कोई खतरा नहीं है।

ध्यान देने वाली बात है कि न्यूज़ीलैंड में टोंगा के पास समुद्र के भीतर ज्वालामुखी विस्फ़ोट के बाद प्रशांत महासागर के आसपास सुनामी का ख़तरा रविवार को कम होना शुरू हो गया, हालांकि, छोटे से द्वीपीय राष्ट्र टोंगा के ऊपर बड़े पैमाने पर राख के बादल छाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles