चौथे टेस्ट से पहले युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भारतीय टीम में शामिल

चौथे टेस्ट से पहले युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भारतीय टीम में शामिल

इंग्लैंड के खिलाफ चौथ टेस्ट से पहले भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है. युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है

बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 2 सितंबर को लंदन के द ओवल में खेला जाएगा.

ग़ौर तलब है कि बीसीसीआई ने अपने मीडिया रिलीज में लिखा कि, अखिल भारतीय चयन समिति – टीम प्रबंधन के अनुरोध पर – चौथे टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय टीम में शामिल किया है.’ प्रसिद्ध कृष्णा स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ इंग्लैंड में ही मौजूद थे और टीम के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे.

कृष्णा के टीम में शामिल होने का मतलब है कि सीरीज में भारत का तेज गेंदबाजी ग्रुप अब 7 हो गया है जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज पहले से ही टीम में हैं.

5 टेस्ट मैचों की सीरीज इस समय बराबरी पर है. तीसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता था. भारत की टीम को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जीत मिली थी. वहीं, सीरीज का पहला टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रा रहा था. द ओवल में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना है. उम्मीद की जा रही है कि अश्विन को अंतिम इलेवन में जगह मिलेगी.

दूसरी ओर इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए क्रिस वोक्स को टीम में शामिल किया है. जोस बटलर सीरीज में बचे अपने दोनों टेस्ट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में मोईन अली चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगे.

चौथे टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मो. शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles