विराट कोहली की टेस्ट टीम की कप्तानी से भी होगी विदाई , रोहित को कमान टी-20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे चुके विराट कोहली के स्थान पर रोहित शर्मा को T-20 टीम की कमान सौंपी गई है।
विराट कोहली को लेकर कहा जा रहा है कि उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ सकता है। भारतीय टीम में टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद से ही भारी बदलाव किए जा रहे हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टी-20 टीम की कमान सौंपी जा चुकी हैं वहीं कोच के रूप में राहुल द्रविड़ के नाम पर भी मोहर लग चुकी है। केएल राहुल को टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का उप कप्तान बनाया गया है।
विराट कोहली को लेकर खबर आ रही है उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ सकता है। सोशल मीडिया पर भी रोहित शर्मा को सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी देने की मांग की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो पहले कहा जा रहा था कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली को आराम दिया गया है लेकिन अब कहा जा रहा है कि कोहली लंबी छुट्टी लेकर जा सकते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया है कि कोहली ने पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड से लंबी छुट्टी मांगी थी और उनकी छुट्टी मंज़ूर कर ली गयी है।
अब ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के पास जा सकती है। हालांकि अभी तक इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है ।
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत दौरे पर आने वाली न्यूजीलैंड टीम को तीन t-20 मैच और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। 17 नवंबर को जयपुर में पहला t-20 होगा वहीं 19 नवंबर को रांची में दूसरे t20 मैच में दोनों टीमें एक-दूसरे का सामना करेंगी। 21 नवंबर को कोलकाता दोनों टीमों का मेज़बान होगा।
दोनों टीमों के बीच होने वाले दो टेस्ट मैचों में पहला 25 नवंबर से कानपुर में होगा जबकि मुंबई में दूसरा टेस्ट मैच 3 दिसंबर को खेला जाएगा।