विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी से भी दिया इस्तीफा भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया है।
विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के बाद अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है ।
बता दें कि इस से पहले विराट कोहली ने भारतीय टीम की टी- 20 की कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें वनडे कप्तानी से भी हटा दिया था। भारतीय बोर्ड ने कोहली से वन-डे टीम की कमान लेते हुए दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को टीम की बागडोर सौंपी थी।
अब विराट कोहली ने बड़ा फैसला करते हुए भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ने का ऐलान किया है। शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में 7 विकेट से हार के साथ भारतीय टीम ने 1-2 अंतर से सीरीज गंवा दी थी। ऐसे में इसके एक दिन बाद उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया।
विराट कोहली ने यूएई में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। लेकिन इसके बाद बेहद नाटकीय रूप से विराट को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया और रोहित शर्मा को नया कप्तान नियुक्त कर दिया गया। ऐसे में अब उन्होंने टेस्ट कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया है।
एमएस धोनी के साल 2014 में अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के बाद विराट कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। अपनी कप्तानी में विराट कोहली ने भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट का सिरमौर बनाया। लगातार चार साल से भारतीय टीम दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बनी हुई है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया पिछले साल पहली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी जहां उसे कीवी टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
कोहली ने टि्वटर पर लिखा, ‘मैंने सात साल की मेहनत, और संघर्ष से टीम को सही दिशा में जाने की कोशिश कीं। मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया है। और मैंने अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी। हर चीज को कभी न कभी रुकना होता है। और मेरे लिए भारत की टेस्ट कप्तानी को छोड़ने का यही वक्त है।’
— Virat Kohli (@imVkohli) January 15, 2022
उन्होंने लिखा, ‘इस सफर में कई उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन मेरी कोशिशों और भरोसे में कभी कमी नहीं आई।’ विराट के ट्वीट पर बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान का शुक्रिया अदा किया है। बोर्ड ने ट्वीट किया है, ‘BCCI टीम इंडिया के क्पतान विराट कोहली को उनकी प्रेरणादायी नेतृत्व क्षमता के लिए बधाई देती है जिसने टीम को ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उन्होंने भारत की 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी जिसमे से 40 टीम इंडिया ने जीते।’