टोक्यो ओलंपिक, सूडान के खिलाड़ी ने भी इस्राईल के साथ खेलने से किया इंकार

टोक्यो ओलंपिक, सूडान के खिलाड़ी ने भी इस्राईल के साथ खेलने से किया इंकार सूडान के जूडो खिलाड़ी ने फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए इस्राईल के खिलाड़ी के साथ खेलने से इनकार कर दिया है।

टोक्यो ओलंपिक के पहले ही दिन इस्राईल को ऐसा ही झटका तब लगा था जब अल्जीरिया के खिलाड़ी फतही नूरीन ने इस्राईल के खिलाड़ी के साथ खेलने से मना कर दिया था। उन्होंने यह कदम फिलिस्तीन के समर्थन में उठाया था।

अल मयादीन की रिपोर्ट के अनुसार टोक्यो ओलंपिक 2020 में पहले दिन हुए ड्रा के अनुसार अल्जीरिया के जुडो खिलाड़ी फतही नूरीन का सामना इस्राईल के खिलाड़ी से होना था फतही नूरीन को इस से पहले एक सूडानी खिलाडी का सामना करना था और उसके बाद इस्राईल के प्लेयर का सामना करना था लेकिन नूरीन ने इस्राईल के साथ मुस्लिम जगत के संबंधों के सामान्यकरण का विरोध करते हुए कहा कि फिलिस्तीन का मुद्दा इन तमाम मामलों से कहीं बढ़कर है।

फिलिस्तीन के राजनैतिक समर्थन को देखते हुए इस्राईल के खिलाड़ी के साथ खेलना असंभव है। अल्जीरिया के इस खिलाड़ी के निर्णय के बाद नूरीन और उनके कोच बिन खलीफा को विश्व जुड़ो महासंघ द्वारा कर निलंबित कर दिया गया है। जूडो महासंघ के अनुसार अल्जीरिया के इस खिलाड़ी का यह कदम ग़ैर भेदभाव नीति का उल्लंघन है।

फतही नूरीन के बाद अब सूडान के जूडो खिलाड़ी मोहम्मद अब्दुल रसूल ने भी इस्राईली खिलाड़ी के साथ खेलने से इनकार कर दिया है।

संभावना जताई जा रही है कि फतही नूरीन की तरह है मोहम्मद अब्दुल रसूल को भी अब जुर्माने एवं जूडो फेडरेशन की ओर से निलंबन का सामना करना पड़ सकता है ।

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब नूरीन ने किसी इस्राईली प्रतिद्वंद्वी का सामना करने से बचने के लिए प्रतियोगिता से नाम वापस लिया है। उन्होंने इसी कारण से टोक्यो में 2019 में हूँ रही विश्व चैंपियनशिप से भी नाम वापस ले लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles