ब्रिटिश सरकार से कहो, हमारा कोहिनूर हीरा वापस करे

ब्रिटिश सरकार से कहो, हमारा कोहिनूर हीरा वापस करे

बात हीरों और क़ीमती आभूषणों की हो और कोहिनूर का उल्लेख ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। भारत की शान रहे मशहूर कोहिनूर हीरे को लेकर आए दिन चर्चा होती रहती है। इंडियन प्रीमियर लीग के मैच के दौरान एक बार फिर कोहिनूर का जिक्र हुआ।

आईपीएल के खुमारी के बीच कोहिनूर का चर्चा भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने किया। हुआ यह कि राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेले जा रहे मैच में कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने अपने ब्रिटिश कमेंटेटर साथी के सामने कोहिनूर हीरे का उल्लेख किया जिसके बाद उनकी बातचीत वायरल हो रही है और नेटजंस ब्रिटिश कमेंटेटर से जमकर मजे ले रहे हैं।

हुआ कुछ यूँ कि, लाइव मैच के बीच कैमरामैन ने टीवी पर मुंबई के मरीन ड्राइव का नजारा दिखाया। खूबसूरत नजारा देखते ही गावस्कर ने अपने ब्रिटिश कमेंटेटर साथी एलेन विलिकिन्स से कहा यह देखिए, क्वींस नेकलेस ! हालांकि हम अभी भी कोहिनूर हीरे का इंतजार कर रहे हैं। अगर ब्रिटिश सरकार तक आपकी पहुँच है और सरकार में कोई जुगाड़ है तो उनसे कहो कि वह हमारा कोहिनूर हमें लौटा दे।

 

ब्रिटिश कमेंटेटर एलेन, गावस्कर की बात सुनकर जोर से ठहाका लगाकर हंसने लगे। उन्होंने कहा मैं सोच ही रहा था कि यह बात भी आ रही है। उसके बाद गावस्कर भी हंसने लगे। बता दें कि मुंबई के मरीन ड्राइव को क्वींस नेकलेस भी कहा जाता है। यह इलाक़ा जब लाइट में नाहटा है तो उसकी रोशनी किसी डायमंड्स की तरह ही नजर आती है। लाइव मैच के बीच जैसे ही कैमरा इस ओर गया गावस्कर ने मौके पर चौका लगा दिया। गावस्कर की इस टिप्पणी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles