कोहली की विदाई तय, T20 के बाद नहीं रहेंगे कप्तान विराट कोहली की कप्तानी को लेकर समय-समय पर सवाल उठते रहे हैं। रह-रहकर मीडिया रिपोर्ट्स इस बात की ओर इशारा भी कर रहे थे।
कोहली वनडे और टी20 की कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ सकता है। रिपोर्ट की माने तो खबर पक्की है कि विराट कोहली t20 वर्ल्ड कप के बाद वनडे और टी20 की कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं।
मीडिया में जारी रिपोर्ट की मानें तो रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह पर टी-20 और वनडे में टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जल्दी ही विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा का वनडे और टी-20 का कप्तान बनाए जाने की घोषणा हो सकती है। क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में रोहित को जब भी मौका मिला है उन्होंने अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया है।
रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल कप्तान है। T20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया की कमान संभालने से पहले रोहित शर्मा आईपीएल में कप्तानी करते दिखेंगे।
बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा है कि विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप के बाद खुद ही कप्तानी छोड़ने की घोषणा करेंगे। वह यह फैसला अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए करेंगे।
विराट कोहली अभी सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं। उन्होंने रोहित के साथ अपनी लीडरशिप की जिम्मेदारी शेयर करने का फैसला किया है। इससे पहले भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कहा गया था कि विराट कोहली रोहित शर्मा के लिए कप्तानी छोड़ सकते हैं।
कहा जा रहा है कि कोहली ने बीसीसीआई को अपने फैसले की जानकारी दे दी है। रोहित शर्मा को भी संकेत दे दिए गए हैं। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 38 टेस्ट, 65 वनडे और 29 टी-20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
रोहित शर्मा वनडे, T20 में विराट कोहली की जगह देने की सबसे मजबूत दावेदार हैं। उनके पास क्रिकेट के इस फॉर्मेट में कप्तानी, मुकाबला जीतने और टीम को चैंपियन बनाने का अच्छा तजरुबा है। वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस को चैंपियन बना चुके हैं तथा पिछले 5 सीज़न से मुंबई फ्रेंचाइजी की कमान संभाल रहे हैं।