कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के बाद छोड़ेंगे टी-20 की कप्तानी

कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के बाद छोड़ेंगे टी-20 की कप्तानी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आज ऐलान करते हुए कहा कि वह अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत के टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. हालांकि स्टार बल्लेबाज ने साफ किया कि वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भारत का नेतृत्व करना जारी रखेंगे.

ग़ौर तलब है कि कोहली ने T-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की कप्तानी छोड़ने का कारण कार्यभार प्रबंधन का हवाला दिया. अब देखना ये है कि वर्ल्ड कप के बाद भारत के T-20 कप्तान के रूप में कौन कार्यभार संभालेगा लेकिन रोहित शर्मा उनके उत्तराधिकारी के रूप में सबसे आगे हैं.

आकड़ों की बात करें तो विराट कोहली ने अब तक 45‌ टी20 मैचों में भारत की कप्तानी की है. इस दौरान टीम को 25 मैचों में जीत और 14 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं. दो मुकाबले टाई पर खत्म हुए और इतने ही बेनतीजा रहे. विराट की कप्तानी में जीत का प्रतिशत 65.11 रहा है.

रोहित शर्मा ने अबतक 19 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी की है. जिसमें से भारत को 15 मैचों में जीत और महज 4 में हार का सामना करना पड़ा है. रोहित की कप्तानी में जीत का प्रतिशत 78.94 रहा है.

बता दें कि पिछले कुछ समय से कोहली की कप्तानी छोड़ने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. इस मसले पर BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इन रिपोर्ट्स को खारिज भी किया था. जिसमे ये दावा किया गया था कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली वनडे और टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे.

रिपोर्ट में कहा गया कि कोहली की जगह टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा कप्तानी संभालेंगे. कोहली अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए सिर्फ एक फॉर्मेट में टीम की कप्तानी करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles