कपिल देव 100 शतक लगाने के बावजूद नहीं मानते सचिन को महान

कपिल देव 100 शतक लगाने के बावजूद नहीं मानते सचिन को महान

भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज और महान ऑल राउंडर कपिल देव सचिन को महान बल्लेबाज़ नहीं मानते।

टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में पहला विश्व कप जिताने वाले कपिल देव सचिन तेंदुलकर को महान खिलाड़ी नहीं मानते हैं। कपिल देव इससे पहले भी सचिन की बैटिंग को लेकर सवाल उठा चुके हैं। हालांकि क्रिकेट फैंस टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान भी कहते हैं। उन्होंने अपने कैरियर में बेशुमार रिकार्ड बनाए हैं जिनमें से कुछ तो आज भी अछूते हैं।

महान ऑलराउंडर कपिल देव ने सचिन तेंदुलकर को लेकर अपने एक यूट्यूब शो में सवाल उठाए हैं। कपिल देव अतीत में भी सचिन की बैटिंग पर सवाल उठा चुके हैं। वह सचिन तेंडुलकर को महान नहीं मानते हैं। एक ऑनलाइन लाइव चैट मैच कपिल देव ने सचिन की बल्लेबाजी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि सचिन को शतक को दोहरे और दोहरे शतक को तीहरे शतक में बदलना नहीं आता।

कपिल देव ने भारतीय महिला टीम के कोच रह चुके डब्ल्यू वी रमन से बातचीत करते हुए यूट्यूब शो इनसाइड-आउट में कहा था कि सचिन तेंदुलकर नहीं जानते थे कि शतक को किस प्रकार दोहरे और दोहरे शतक को किस प्रकार तीहरे शतक में बदलना है। कपिल देव ने सचिन को टैलेंटेड बताते हुए कहा था कि मैंने सचिन जैसा टैलेंट नहीं देखा लेकिन वह निर्दयी बल्लेबाज नहीं थे।

सचिन तेंदुलकर शतक बनाना जानते थे लेकिन उस शतक को दोहरे शतक में बदलने का हुनर उन्हें नहीं आता था। कपिल देव ने कहा कि सचिन तेंदुलकर को अपने कैरियर में कम से कम तीन तीहरे शतक और 10 दोहरे शतक लगाने चाहिए थे। सचिन जैसा टैलेंटेड बल्लेबाज तेज़ तथा स्पिन हर प्रकार के गेंदबाज़ों के हर ओवर में एक बॉउंड्री मारने की क्षमता रखता था।

सचिन तेंदुलकर पर टिप्पणी करते हुए कपिल देव यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि सचिन शतक लगाने के बाद सिंगल लेना शुरू कर देते थे। होना तो यह चाहिए था कि सचिन तेंदुलकर शतक लगाने के बाद और अधिक आक्रामक बल्लेबाजी करें। कपिल देव की माने तो सचिन तेंदुलकर निर्दयी बल्लेबाज़ नहीं थे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें साल 2000 में जब सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम के कप्तान होते थे तब भी उनका कपिल देव से विवाद हुआ था। सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगा चुके हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक भी तिहरा शतक नहीं है। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 248 रन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles