शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम श्रीलंका रवाना

शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम श्रीलंका रवाना

भारत की दूसरे दर्जे की टीम आज श्रीलंका रवाना हो गई है. श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज़ शिखर धवन भारत की कप्तानी दी गयी है वही साथ में कोच के रूप में पूर्व भारतीय कप्तान और भारत की रीढ़ कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के साथ श्रीलंका भेजा गया है.

बता दें कि 13 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का आगाज होगा. बीसीसीआई ने भारतीय टीम के श्रीलंका रवाना होने की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.

इसके अलावा श्रीलंका जा रहे खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर कर फैन्स को इसकी जानकारी साझा की है.

भारतीय टीम श्रीलंका पहुंचकर पहले क्वारंटीन में रहेगी. क्वारंटीन का समय पूरा होने के बाद भारतीय टीम अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी.

बता दें कि श्रीलंका के दौरे पर भारतीय टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी शामिल किया गया हैं जो पहली बार इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. जिसमे इशान किशन, देवदत्त पडिकक्ल, नीतीश राणा और चेतन सकारिया जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है ये सभी पहली भारतए टीम का हिस्सा बने हैं इन युवा खिलाडियों को श्रीलंका दौरे पर खुद को साबित करने का अच्छा मौका है.

भारतीय टीम इस प्रकार है
शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, राहुल चाहर, ऋतुराज गायकवाड़, के. गौतम, इशान किशन, कुलदीप यादव, भुवनेश्‍वर कुमार, देवदत्‍त पडिक्‍कल, मनीष पांडे, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, नवदीप सैनी, चेतन साकरिया, संजू सैमसन, प्रथ्‍वी शॉ, वरुण चक्रवर्ती, सूर्यकुमार यादव.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles