IND vs ENG 3rd test Day 2 : लंच तक इंग्लैंड के 2 विकेट गिरे, 104 रन की बढ़त

IND vs ENG 3rd test Day 2 : लंच तक इंग्लैंड के 2 विकेट गिरे, 104 रन की बढ़त

लीड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 182 रन बना लिए हैं. भारत से अब इंग्लैंड 104 रन आगे हैं. इस समय क्रीज पर जो रूट और डेविड मलान मौजूद हैं. इससे पहले आज दूसरे दिन खेल शुरू होने के बाद अबतक इंग्लैंड के 2 विकेट गिर गए हैं. इंग्लैंड के दोनों ओपनर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. हमीद को रविंद्र जडेजा ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर पवेलियन भेजा, हसीब ने 68 रन की पारी खेली.

इंग्लैंड को दूसरा झटका 159 रन के स्कोर पर गिरा था. हमीद को जडेजा क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेजा. इससे पहले मोहम्मद शमी ने भारत को पहली सफलता दिलाई. शमी ने 135 रन के स्कोर पर रॉरी बर्न्स को बोल्ड आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया है. हसीब हमीद के साथ बर्न्स ने मिलकर 135 रन की साझेदारी की है. 61 रन बनाकर बर्न्स आउट हुए. इंग्लैंड ने अबतक 85 रनों की बढ़त बना ली है.

बता दें कि पहले दिन इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 120 रन बना लिए थे. पहले दिन का खेल खत्म होने के समय तक इंग्लैंड के रॉरी बर्न्स 52 और हसीब हमीद 60 रन बनाकर नाबाद थे. भारतीय टीम को टेस्ट में वापसी करनी है तो गेंदबाजों को दम दिखाया होगा. खासकर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और सिराज को सही लाइन के साथ गेंदबाजी करनी होगी, जिससे इंग्लैंड के विकेट जल्दी से गिर सके. टेस्ट मैच में इस समय इंग्लैंड का पलड़ा भारी है. इंग्लैंड की टीम बड़ी बढ़त बनाने की सोच के साथ आज दूसरे दिन मैदान पर उतरेगी.

अबतक भारतीय गेंदबाज असर छोड़ने में नाकाम रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर भारत की पहली पारी केवल 78 रन पर सिमट गई है. भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया ने 40.4 ओवर में केवल 78 रन ही बना सकी. भारत की ओर से केवल रोहित शर्मा और रहाणे दहाई के स्कोर को हासिल कर पाए थे. रोहित ने 19 और रहाणे ने 18 रन की पारी खेली है.

इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने कहर बरपाया और 3 विकेट निकाल कर भारत के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी. भारत के बल्लेबाज लीड्स की पिच पर अपने पैर नहीं जमा पाए, यही कारण रहा कि पूरी टीम केवल 78 रन ही बना सकी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles