विराट कोहली के फिर से चोकर बनने के पांच अहम कारण

विराट कोहली के फिर से चोकर बनने के पांच अहम कारण भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी एक बार फिर आईपीएल की खिताबी दौड़ से बाहर हो चुकी है।

विराट कोहली की कप्तानी में खेल रही आरसीबी को एलिमिनेटर मुकाबले में मॉर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स से 4 विकेट से हार का सामना करते हुए आईपीएल की खिताबी दौड़ से बाहर होना पड़ा।

आरसीबी के कप्तान के रूप में विराट कोहली का यह अंतिम मैच था। आरसीबी के साथ-साथ कप्तान के रूप में कोहली का सफर भी खत्म हो चुका है।

13 अक्टूबर को क्वालीफायर मुकाबले में केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स का सामना होगा। आरसीबी एलिमिनेटर मुकाबले में 7 विकेट के नुकसान पर 138 का स्कोर बनाते हुए कोलकाता से 4 विकेट से हार गई। कप्तान विराट कोहली अपने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद एक बार फिर आईपीएल ट्रॉफी जीतने की अपनी इच्छा को पूरा नहीं कर सके।

विराट कोहली से जहां कुछ मोर्चों पर चूक हुई तो कुछ कमियां भी इसका कारण बनी।

1. आरसीबी की कमजोर बल्लेबाजी : आरसीबी की ओर से देवदत्त और कप्तान कोहली ने रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा इस मैच में टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। देवदत्त ने 21 रन की पारी खेली तो कप्तान कोहली ने 39 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने कोई खास योगदान नहीं दिया।

2. आरसीबी की कमजोर गेंदबाजी : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाजी भी बेहद कमजोर रही। उन्होंने शुरुआत में ही जमकर रन लुटाए। जॉर्ज गार्टन ने 9 से अधिक की इकोनॉमी के साथ रन दिए वहीँ मैक्सवेल ने भी 8 के ऊपर की इकॉनमी के साथ रन लुटाए। जबकि दोनों ही गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं मिली। सिराज, हर्षल पटेल और चहल को छोड़कर किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला।

3. केकेआर की मजबूत गेंदबाजी : वहीँ बात करें केकेआर के गेंदबाजों की, तो इस मैच में केकेआर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। आरसीबी की मजबूत बल्लेबाजी को केकेआर के गेंदबाजों ने तहस-नहस कर दिया। डिविलियर्स, कोहली और मैक्सवेल को सुनील नारायण ने अपना शिकार किया जिसके बाद आरसीबी इन झटकों से नहीं उबर सकी।

4. केकेआर का मजबूत बल्लेबाजी क्रम : केकेआर के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दमखम दिखाया। सलामी बल्लेबाज गिल और अय्यर ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। गिल ने जहां 29 रनों की पारी खेली वहीं अय्यर ने भी 26 रनों का योगदान दिया। मध्यक्रम में राणा ने 23 तो सुनील नारायण ने 26 रनों का योगदान देकर आरसीबी की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए केकेआर की जीत में अपनी अहम भूमिका निभाई।

5. विराट कोहली की कप्तानी : मजबूत बल्लेबाजी क्रम के बावजूद भी आरसीबी एलिमिनेटर मुकाबला हार कर बाहर हो चुकी है, जिसका एक बहुत बड़ा कारण खुद कप्तान कोहली भी हैं। कोहली ने 39 रनों की पारी खेली लेकिन जब टीम को उनकी सबसे अधिक जरूरत थी तो वह आउट होकर चलते बने। कोहली के आउट होने के बाद बल्लेबाजों पर दबाव बन गया और मैक्सवेल तथा डिविलियर्स जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी जल्द ही आउट हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles