अजित पवार गुट पर “नोट के बदले वोट” का आरोप

अजित पवार गुट पर “नोट के बदले वोट” का आरोप

महाराष्ट्र में मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 11 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसमें चर्चित बारामती लोकसभा सीट भी शामिल है। यहां से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और उनकी बहू सुनेत्रा पवार मैदान में हैं। परोक्ष तौर पर यहां लड़ाई शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के बीच है। महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी एनसीपी (SP) की शिकायत पर पुणे पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

एक अधिकारी ने बताया कि बारामती लोकसभा सीट के लिए मतदान के मद्देनजर शरद पवार गुट की पार्टी एनसपी (शरदचंद्र पवार) ने आरोप लगाया था कि अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी से जुड़े कुछ लोगों ने जिले के भोर शहर में मतदाताओं के बीच कैश बांटे हैं। एनसीपी दो फाड़ होने के बाद दोनों गुट अपना-अपना जनाधार साबित करने के लिए इस बार बारामती में सीधे टकरा रहा हैं। बारामती के भोर कस्बे में मंगलवार तड़के वोटरों के बीच पैसे बांटे जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं।

शरद पवार के महाविकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि एनसीपी अजित पवार गुट की ओर से मतदाताओं को पैसे बांटे जा रहे हैं। इस पर शरद पवार के बड़े भाई के पोते रोहित पवार ने भी प्रतिक्रिया दी है। वह शरद पवार गुट के साथ हैं। रोहित ने दावा किया कि जाति, धर्म, गरीबी देखकर पैसा दिया गया। पैसा बांटने का सिलसिला रात में एक-दो बजे तक चलता रहा। यह जनबल बनाम धनबल की लड़ाई है। पवार साहब के पास जनबल है जबकि अजित दादा के पास धनबल है। रोहित पवार ने दावा किया, ”जीत हमारी होगी।

रोहित पवार के धन बांटने के आरोप को खारिज करते हुए डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि ऐसी चीजों को देखना चुनाव आयोग का काम है। मैंने व्यक्तिगत रूप से सात बार चुनाव लड़ा है और कभी भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ”अभियान की शुरुआत से ही विपक्ष के कुछ वर्ग मेरे खिलाफ ऐसे आरोप लगाते रहे हैं लेकिन मैं उन पर ध्यान नहीं देता। जो व्यक्ति ऐसे आरोप लगा रहा है वह अपना संतुलन खो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles