क्रिस गेल आईपीएल की नीलामी लिस्ट से बाहर, नज़र नहीं आएगा यूनिवर्सल बॉस

क्रिस गेल आईपीएल की नीलामी लिस्ट से बाहर, नज़र नहीं आएगा यूनिवर्सल बॉस

बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी होनी है लेकिन नीलामी से पहले ही कुछ खबरों ने क्रिकेट प्रशंसकों को चकित कर दिया है।

क्रिस गेल आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी लिस्ट से बाहर हैं। हालांकि आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले ही आईपीएल की दोनों नई टीमों अहमदाबाद और लखनऊ को तीन तीन खिलाड़ियों को चुनने का अवसर दिया गया था और इन दोनों ही टीमों ने अधिकारिक रूप से अपने तीन खिलाड़ियों के नामों का ऐलान भी कर दिया है।

आईपीएल नीलामी से जुड़ी खबरों के अनुसार नीलामी के लिए इस बार 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जिनमें 270 कैप्ड और 312 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल है। हालांकि आईपीएल में अपनी चमक बिखेरने वाले कुछ बड़े नाम इस बार गायब रह सकते हैं।

टी-20 क्रिकेट में यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल का नाम बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई रजिस्ट्रेशन लिस्ट से गायब है। जिसका सीधा और साफ मतलब यह है कि आईपीएल के 14 सीजन के बाद इस साल क्रिस गेल आईपीएल नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि टी-20 विश्व कप के बाद क्रिस गेल ने खुद इस बात की घोषणा की थी कि वह आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी की गई पंजीकृत खिलाड़ियों की सूची में उनका नाम नहीं है।

बीसीसीआई द्वारा जारी की गई खिलाड़ियों की सूची में गेल का नाम ना होने से उनके फैंस काफी हैरान है। गेल आईपीएल के महान खिलाड़ियों में शामिल और इस लीग में उनके नाम पर कई सुनहरे रिकॉर्ड दर्ज हैं।

आईपीएल में क्रिस गेल का रिकॉर्ड

मैच – 142
पारी – 141
रन – 4965
औसत – 39.72
स्ट्राइक रेट – 148.96
50s/100s – 31/6
4s/6s – 405/357
क्रिस गेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं।

आईपीएल नीलामी लिस्ट में नाम ना होने पर उनके फैंस सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे है। क्रिस गेल के साथ ही इस साल जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स और मिसाल मिचेल स्टार्क भी नीलामी सूची से बाहर हैं। आईपीएल की नीलामी सूची में शामिल है 1214 में से 49 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है। इन खिलाड़ियों में 17 भारतीय एवं 32 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles