टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, देखें कौन हुआ शामिल और कौन हुआ बाहर

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, देखें कौन हुआ शामिल और कौन हुआ बाहर

T20 World Cup 2021 Indian Team: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. चयनकर्तओं ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. अश्विन को भी टीम में शामिल किया गया है.और ईशान किशन भी विकल्प विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया हैं.

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय टीम में शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर को जगह नहीं मिली है हैरानी की बात ये है कि युजवेंद्र चहल टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं, ओपनर शिखर धवन भी टीम में नहीं हैं. टी-20 वर्ल्ड कप में एम एस धोनी (MS Dhoni) भारतीय टीम के लिए मेंटर की भूमिका निभाएंगे.

ग़ौर तलब है कि शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर को स्टेंड बाय खिलाड़़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 10 नवंबर और दूसरा सेमीफाइनल 14 नवंबर को यूएई में होगी. जबकि फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा. आईसीसी ने फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा है.

भारत की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेलेगी. भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में हैं. फैन्स टी-20 वर्ल्ड कप का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. खासकर पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर अभी से फैन्स के बीच उत्सुकता बनी हुई है.

भारत की टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी

भारत का शेड्यूल
24 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान
31 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान
3 नवंबर: भारत बनाम अफगानिस्तान
5 नवंबर: भारत बनाम क्वालिफायर (क्वालिफाइंग राउंड में ग्रुप बी की विजेता टीम)
8 नवंबर: भारत बनाम क्वालिफायर (क्वालिफाइंग राउंड में ग्रुप ए की रनर-अप टीम)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles