अमेरिका की मशहूर एमएम फाइटर ने इस्लाम कबूल कर लिया
वॉशिंगटन: अमेरिका की जानी-मानी एमएम फाइटर एम्बर लाइब्रॉक ने कलमा पढ़कर इस्लाम धर्म धर्म क़बूल कर लिया। 35 वर्षीय एम्बर लाइब्रॉक को अमेरिका के फेदर फाइट डिविजन में प्रतिस्पर्धा करते हुए अब तक कई सफलताएं मिली हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान एम्बर लाइब्रॉक ने इस्लाम कबूल करने को लेकर कहा कि उनके गुरु माजिद हमीद ने उनका मार्गदर्शन किया। जिसके कारण मैंने इस्लाम बारे में जाना, और मेरे लिए इस्लाम कबूल करने का रास्ता आसान हो गया।
एम्बर लाइब्रॉक के मुताबिक, प्रतियोगिता में हार के कुछ हफ्ते बाद उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया क्योंकि उस समय उन्हें हर जगह अंधेरा महसूस हो रहा था। इस बीच, अंबर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह इबादत करते और क़ुदरती दृश्यों का आनंद लेती नजर आ रही थीं।
इंस्टाग्राम पोस्ट में एम्बर ने लिखा कि ‘हाल के कुछ महीनों ने मेरी जिंदगी बदल दी है, इस दौरान मेरी जिंदगी में कई झटके आए, मैंने बहुत मेहनत की, मेरी जिंदगी में सब कुछ उलट-पुलट होने लगा लेकिन फिर पलक झपकते ही सब कुछ समझ में आने लगा, सब कुछ मुझे अल्लाह के करीब जाने और धर्म की तलाश के रास्ते पर ले गया, मुझे नहीं पता था कि जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव रहमतों और बरकतों का मार्ग प्रशस्त करने के लिए थे।
अपने पोस्ट में एमएम फाइटर ने इस साल को अपने लिए शानदार साल बताया और आगे लिखा कि सब कुछ मेरी मर्जी से नहीं बल्कि अल्लाह की मर्जी से हुआ है और मुझे उस पर पूरा भरोसा है।