न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड ने भी किया पाकिस्तान का दौरा रद्द

न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड ने भी किया पाकिस्तान का दौरा रद्द

अभी कुछ दिनों पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था जिसके बाद पाकिस्तान की क्रिकेट जगत में छीछालेदर हो हुई थी और अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया है. इंग्लैंड बोर्ड ने दौरे को रद्द करने का ऐलान ट्विटर पर किया

बता दें कि जब से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान पहुंचकर सुरक्षा को देखते हुए दौरा रद्द किया था, उसी समय से ये बातें सामने आने लगी थी कि इंग्लैंड बोर्ड पाकिस्तान का दौरा रद्द कर सकती है. इंग्लैंड की टीम को यहां टी20 वर्ल्ड कप से पहले 2 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी थी.

इंग्लैंड बोर्ड ने बयान जारी करते हुए कहा है कि, ‘ईसीबी बोर्ड ने इस सप्ताह के अंत में पाकिस्तान में होने वाली इंग्लैंड महिला और पुरुष टीम के दौरे को लेकर चर्चा की और अब हम पुष्टि कर सकते हैं कि बोर्ड ने अक्टूबर में पाकिस्तान दौरे पर जाकर खेलने वाली सीरीज को रद्द कर दिया है.’

इंग्लैंड बोर्ड ने जारी अपने बयान में कहा है कि इस समय खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरी है. उन्होंने कहा ‘हमारे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की मानसिक और शारीरिक भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि हम समझते हैं कि इस निर्णय से पीसीबी को निराशा हुई होगी, क्योंकि पीसीबी अपने देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी की मेजबानी के लिए अथक प्रयास कर रहा है. साथ ही ये भी कहा: कि हम पाकिस्तान में क्रिकेट पर पड़ने वाले प्रभाव के लिए ईमानदारी से खेद व्यक्त करते हैं और 2022 के लिए हमारी मुख्य दौरा के योजनाओं में से एक होगा.’

बता दें कि पिछले दिनों न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी लेकिन कोई भी मैच खेले बिना सुरक्षा का हवाला देते हुए दौरे को रद्द कर दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles