सोशल मीडिया आज के समय में किसी भी देश की वास्तविक और सच्ची आवाज़ और स्थिति को बयान करने का सबसे आसान साधन बना हुआ है। देश में बढ़ती बेरोज़गारी, महंगाई और बेलगाम अपराध को लेकर समय समय पर देश की जनता आवाज़ उठाती रही है और इस का उदाहरण ट्विटर पर देखने को मिलता रहता है।
हाल ही में केंद्र सरकार से जॉब और रोज़गार की मांग करते हुए कई दिन तक लगातार विश्व स्तर पर #Modi_job_do और मोदी रोज़गार दो जैसे ट्वीटर ट्रेंड के बाद अब विश्व स्तर पर #Modi_jawab _do ट्रेंड कर रहा है।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने सवाल करते हुए ट्वीट किया
छात्रों के सवालों का
बेरोज़गारी के इन सालों का
व्यवसायों में पड़े तालों का
आज हिसाब दो-
#modi_jawab_do
छात्रों के सवालों का
बेरोज़गारी के इन सालों का
व्यवसायों में पड़े तालों का
आज हिसाब दो-#modi_jawab_do— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 3, 2021
वहीँ दिल्ली से ही कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि
आज के बेरोज़गार भारत से बेहतर हमारा पुराना भारत था.
COUNTRY SHOUTING!
“OLD INDIA WAS BETTER
THAN
UNEMPLOYED NEW INDIA ”.
If Agree Then RT…#modi_jawab_do
— Mukesh Sharma (@MukeshSharmaMLA) March 3, 2021
वहीँ एक अन्य यूजर सरल पटेल ने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश की जीडीपी गर्त में जा रही है लेकिन
G D P अर्थात गैस , डीज़ल पैट्रोल के दाम आसमान छूते जा रहे हैं ऐसा क्यों ?
Why is GDP down & GDP (Gas, Diesel, Petrol) rising in the country? #modi_jawab_do pic.twitter.com/ma2oWemkvK
— Saral Patel (@SaralPatel) March 3, 2021
याद रहे कि इस से पहल भी सोशल मीडिया के माध्यम से देश का युवा रोज़गार और बढ़ती महंगाई के खिलाफ अपना आक्रोश जताते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए लगातार अपनी आवाज़ उठाता रहा है। पिछले कुछ दिनों में ही देश का युवा मोदी रोजगार दो। मोदी जॉब दो। मोदी जबाब दो। जैसे कई वर्ल्ड ट्रेंड कर चुका है।