ISCPress

रोज़गार और जॉब के बाद अब देश मांगे जवाब, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #modi_jawab_do

सोशल मीडिया आज के समय में किसी भी देश की वास्तविक और सच्ची आवाज़ और स्थिति को बयान करने का सबसे आसान साधन बना हुआ है। देश में बढ़ती बेरोज़गारी, महंगाई और बेलगाम अपराध को लेकर समय समय पर देश की जनता आवाज़ उठाती रही है और इस का उदाहरण ट्विटर पर देखने को मिलता रहता है।

हाल ही में केंद्र सरकार से जॉब और रोज़गार की मांग करते हुए कई दिन तक लगातार विश्व स्तर पर #Modi_job_do और मोदी रोज़गार दो जैसे ट्वीटर ट्रेंड के बाद अब विश्व स्तर पर #Modi_jawab _do ट्रेंड कर रहा है।

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने सवाल करते हुए ट्वीट किया
छात्रों के सवालों का
बेरोज़गारी के इन सालों का
व्यवसायों में पड़े तालों का
आज हिसाब दो-
#modi_jawab_do

 

वहीँ दिल्ली से ही कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि
आज के बेरोज़गार भारत से बेहतर हमारा पुराना भारत था.

 

वहीँ एक अन्य यूजर सरल पटेल ने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश की जीडीपी गर्त में जा रही है लेकिन
G D P अर्थात गैस , डीज़ल पैट्रोल के दाम आसमान छूते जा रहे हैं ऐसा क्यों ?

याद रहे कि इस से पहल भी सोशल मीडिया के माध्यम से देश का युवा रोज़गार और बढ़ती महंगाई के खिलाफ अपना आक्रोश जताते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए लगातार अपनी आवाज़ उठाता रहा है। पिछले कुछ दिनों में ही देश का युवा मोदी रोजगार दो। मोदी जॉब दो। मोदी जबाब दो। जैसे कई वर्ल्ड ट्रेंड कर चुका है।

Exit mobile version